बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 08:59 PM IST

39.5 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली हुई, बल्लेबाज़ ने कट किया पॉइंट की तरफ, फील्डर नने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ को लगकर पीछे गई निकाला रन|
39.4 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को मिड ऑन की तरफ, नहीं बना रन लेने का कोई मौका|
39.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ खेलकर एक रन लेने में हुए कामयाब|
39.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कट किया सीधा, फील्डर ने शानदार तरीके से गेंद को रोका, डॉट बॉल|
39.1 ओवर (0 रन) पंच किया गेंद को ऑफ़ साइड पर नहीं ले पाए रन|
38.6 ओवर (1 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को रोका और तेज़ी से दौड़कर एक रन किया पूरा|
38.5 ओवर (1 रन) स्क्वायर कट और आसानी से निकाला एक रन|
38.4 ओवर (1 रन) पंच किया गेंद को बैकफूट पर जाकर एक रन के लिए|
38.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! गुड लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टंप के बहार डाली हुई बल्लेबाज़ कट करने गए लेकिन चूके|
38.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पुश किया कवर्स की ओर और पूरा किया एक रन|
38.1 ओवर (0 रन) पंच किया गेंद को बैकफूट पर जाकर नाही ले पाए रन|
37.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की तरफ गई गेंद फील्डर वहां मौजूद 1 रन लेने में कामयाब बल्लेबाज़|
37.6 ओवर (0 रन) वाइड गेंद पहली गेंद पर आया ही दिशा से भटके गेंदबाज़ लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने उसे वाइड दिया
37.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया मिड शॉट हुआ गेंद गई कीपर की तरफ त रन नही मिला|
37.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला रन नही मिल |
37.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ गई गेंद 1 रन मिला
37.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की तरफ गई गेंद फील्डर वहां मौजूद रन नही मिल |
37.1 ओवर (0 रन) विकेट!! कैच आउट हुए मिथुन, हेनरी को मिली दूसरी सफलता, शॉर्ट पिच गेंद का किया था इस्तेमाल बल्लेबाज़ पुल करने गए लेकिन गेंद ने लिया बल्ले का किनारा और गेंद गई हवा में, डी ग्रैंडहोम स्क्वायर लेग से गेंद के नीच आए और लपका एक आसान सा कैच|
36.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया गेंद गई मिड विकेट की तरफ 1 रन मिले|
36.5 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मैन की दिशा में कट किया गैप में गई गेंद बल्लेबाज़ को मिला शानदार बाउंड्री
36.5 ओवर (0 रन) वाइड गेंद पहली गेंद पर आया ही दिशा से भटके गेंदबाज़ लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने उसे वाइड दिया
36.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने पैड्स पर लगी गेंद रन का मोका नही बन पाया|
36.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गेंदबाज़ ने गेंद को फील्डर किया रन नही मिला|
36.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेला रन नही मिला
36.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर लगी गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट करने गए पैड्स पर डाली गेंद रन नही मिला|
35.6 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को रोका, नहीं ले पाए रन|
35.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, नहीं ले पाए रन, पैड्स की लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन चूके और गेंद लगी थाई पैड्स पर|
35.4 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट के ऊपर से खेला दो रन के लिए|
35.3 ओवर (0 रन) फ्रंटफुट पर आकर गेंद को किया डिफेंड|
35.2 ओवर (4 रन) चौका! फुल लेंथ की गेंद पर खेला पैडल स्वीप और संपर्क इतना अच्छा के गेंद गैस सीधा फाइन लेग बाउंड्री पार चार रनों के लिए|
35.1 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को रोका, नहीं बना रन लेने का मौका|
39.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव किए मिड ऑफ़ पर, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 40 ओवर के बाद 189/5|