बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 11:59 PM IST

24.6 ओवर (0 रन) वाइड गेंद लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया अम्पायर ने उसे वाइड दिया|
24.5 ओवर (2 रन) लेंथ स्टंप डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया गेंद साइन की तरफ 2 रन मिला|
24.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया 1 रन मिला|
24.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ पंच किया 2 रन लेने में कामयाब|
24.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे लीव किया रन नही बन पाया|
23.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया, फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
23.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया 1 रन मिला|
23.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को मिड ऑन की तरफ पंच किया रन नही मिल पाया|
23.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड की तरफ मोरा 1 रन मिला|
23.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ 1 रन के लिए|
23.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया 1 रन ले पाए बल्लेबाज़|
22.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेलने गए गेंद की लाइन से मिस हुए गेंद गई कीपर की तारफ रन नही मिला|
22.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से ऑफ स्तुमोप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेट कट किया पॉइंट की दिशा में गई गेंद 1 रन ले पाए बल्लेबाज़|
22.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मैन की दिशा में कट किया 1 रन मिला|
22.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया थर्ड मैन की तरफ गई गेंद 1 रन मिला|
22.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया गैप नही मिला रन नही मिल पाया|
22.1 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
21.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच किया 1 रन के साथ हुई ओवर की सम्पति|
21.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की तरफ गई गेंद 2 रन लेने में कामयाब बल्लेबाज़|
21.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड ऑन की तरफ फील्डर वहां मौजूद रूं नही मिल पाया|
21.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|
21.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|
21.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिल |
20.6 ओवर (1 रन) इस बार गाइड किया और पूरा किया एक रन|
20.5 ओवर (0 रन) गाइड किया थर्ड मैन की तरफ नहीं बना रन लेने का मौका|
20.4 ओवर (0 रन) पॉइंट के रीज़न में मारा गेंद को, नहीं ले पाए रन|
20.3 ओवर (0 रन) थर्ड मैन की तरफ गाइड किया गेंद को नहीं ले पाए रन|
20.2 ओवर (1 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को किया डिफेंड और एक रन निकाला|
20.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन चूके|
24.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑन की तरफ 1 रन मिल पाए|