
4.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, ओवर की हुई समाप्ति, बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेल दिया और रन हासिल किया|
4.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जायेगा काफी देर बाद, मिड ऑफ़ की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला और एक रन पूरा किया|
4.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेल दिया, फील्डर वहां पर तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
4.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! कसी हुई लाइन पर डाली जा रही है बुम्राह द्वारा गेंद, बल्लेबाज़ के पास अधिक मौका नहीं शॉट खेलने का वहां पर|
4.2 ओवर (0 रन) पैड्स पर एक बार फिर से डाली गई गेंद, फ्लिक करने गए लेकिन गेंद की लाइन से चकमा खा गए|
4.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, बल्ले का किनारा लेकर पैड्स से टकराई थी गेंद, लेग साइड पर मोड़ने के प्रयास में चूक गए थे|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई मेडेन ओवर की सम्पति, मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, सरकार ने उसे डिफेंड कर दिया|
3.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, सरकार उसे कट करने गए पॉइंट की तरफ बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर की तरफ गई रन नही मिला|
3.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल, सरकार उसे डिफेंड करना सही समझा|
3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, सरकार ने उसे इस बार फिर से रोक दिया|
3.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, सरकार उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर की ओर गई रन नही बन पाया|
3.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, सरकार ने उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, रन का मौका नही मिला|
2.6 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, तमीम उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, 2 रन तेज़ी से पूरा करने में हुए कामयाब|
2.5 ओवर (4 रन)
चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, तमीम ने उसे पंच किया, कवर्स की दिशा में दो फील्डर के बीच से बॉल, नीकल गई सीमा रेखा के लिए मिला चार रन|
2.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, सरकार उसे थर्ड मैन की तरफ कट किया, इस बार गैप मिला 1 रन आसानी से पूरा किया|
2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, सरकार उसे थर्ड मैन की तरफ खेला रन नही मिला|
2.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, सरकार ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही हासिल हुआ|
2.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, सरकार उसे डिफेंड कर दिया, रन नही मिला|
1.6 ओवर (4 रन)
शानदार कवर्स ड्राइव!! दूसरा चौका इस ओवर से अत हुआ, राउंड द विकेट से गेंदबाज़ी करने आये थे बुम्राह, बल्लेबाज़ ने ड्राइव कर दिया चार रनों के लिए|
1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर रखी इस बार गेंद, इकबाल ने गेंद की लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|
1.4 ओवर (4 रन)
रेन चेज़ का पहला चौका!! पैरों पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने बड़ी शानदार तेरेके से मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने डाईव भी लगाईं लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए और चौका मिल गया|
1.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
1.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने उसे खेल दिया, गैप नहीं मिल पाया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर जसप्रीत बुम्राह तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिडल स्टंप पर डाली गई बॉल, तमीम ने उसे डिफेंड करना सही समझा|
0.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, तमीम उसे मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करने गए गेंद को बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई रन का मौका नही बन पाया|
0.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, तमीम इक़बाल ने उसे पॉइंट की तरफ कट किया, गैप में गई बॉल 1 रन मिला|
0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, तमीम उसे पंच करने गए मिड ऑफ की तारफ, बल्ले और बॉल का कोई संपर्क नही हुआ गेंद, गई सीधी धोनी के हाथ में रन का मौका नही बन पाया|
0.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, तमीम ने उसे मिड विकेट की तरफ पुश किया, फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही हासिल हुआ|
0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, तमीम ने उसे लीव कर दिया बॉल गई कीपर की तरफ, रन नही बन पाया|