वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ट्रेन्ट ब्रिज में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 03:59 PM IST

9.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने गए गेंद गई पॉइंट फील्डर के तरफ रन नही मिल|
9.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|
9.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया मिड ऑफ की तरफ गई गेंद रन का मोका नही बन पाया|
9.2 ओवर (4 रन) चौका !! लोफूलटॉस गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की दिशा में ड्राइव किया गेंद गई गैप में फील्डर गेंद के पीछे गए गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोक नही पाए गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर पहली ही गेंद पर मिला चौका|
9.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे बेकफूटब पंच किया मिड ऑन की तरफ रन नही मिला|
8.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन में आकर उसे कवर्स की तरफ खेला, रन भागना चाहते थे स्मिथ लेकिन अंत में फील्डर को गेंद पर आता देख रुक गए, एक बेहतरीन और आक्रामक ओवर की हुई समाप्ति|
8.6 ओवर (0 रन) वाइड!! एक बार फिर से शॉटपिच डाली गई गेंद लेकिन लेग स्टम्प की लाइन के बाहर थी, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
8.5 ओवर (0 रन) फुल टॉस बॉल!! बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक किया और सीधा फेल्डर की तरफ गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|
8.5 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
8.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉट लेग की दिशा में मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
8.3 ओवर (0 रन) एक और छोटी लेंथ की गेंद, लेकिन इस बार लेग साइड पर थी शायद वाइड हो सकती थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे|
8.2 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
8.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, गैप नहीं मिल पाया|
7.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव करना का किपाया प्रयास गेंद गई कीपर की तरफा बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुआ|
7.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ नें उसे डिफेंड किया गेंद गई मिड ऑफ की तरफ फील्डर वहां मौजूद रन नही बन पाया|
7.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट!! चौथा झटका ऑस्ट्रेलिया को लगता हुआ, मैक्सवेल बिना खाता खोले लौट गए पवेलियन, कमाल की गेंदबाजी जारी है विंडीज़ गेंदबाजों द्वारा, एक बार फिर से छोटी लेंथ की गेंद पर विकेट हासिल की, बल्लेबाज़ ने पुल करना चाहा, टॉप एज लेकर गेंद हवा में खिल गई, कीपर भागते हुए शॉट लेग पर आये और कैच को पूरा किया, पूरी तरह से बैकफुट पर जाती हुई बल्लेबाज़ी टीम, 38/4 ऑस्ट्रेलिया|
7.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे बेकफूट पंच किया रन नही मिला फील्डर वहां मौजूद|
7.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मैन की तरफ गई गेंद 1 रन मिला|
7.2 ओवर (0 रन) वाइड लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद बलीबज़ ने सूए जाने दिया गेंद कीपर की तरफ गई गेंद अम्पायर ने उसे वाइड दिया|
7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन का मोका नही बन पाया|
6.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! ओहोहो क्या शानदार कैच पकड़ा है कीपर होप ने वहां पर, ब्लाइन्डर!! मज़ा आगया है ये कैच देखकर, अपनी दाएं ओर हवा में डाईव लगाकर एक हाथ से कैच को पंछी की तरफ लपक लिया, बल्लेबाज़ ख्वाजा रूम बनाकर गेंद को कवर्स की दिशा में मारने गए थे, रसेल ने ये देखते हुए ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, जिसे ड्राइव करने गए, किनारा लेकर स्लिप की ओर गई गेंद जहाँ कीपर ने छलांग लगाई और बल्लेबाज़ का काम तमाम किया, 36/3 ऑस्ट्रेलिया|
6.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! बल्लेबाज़ के हेल्मट पर जाकर लगी गेंद, काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ की ओर आई थी गेंद और बैकफुट से खेलने गए थे इस बार|
6.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया मिड विकेट की तरफ गई गेंद 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
6.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर पुल लेंथ की डाली गई गेंद उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव करने गई बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुई कीपर की तरफ गई गेंद रन नही मिल पाया|
6.2 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही बन पाया|
6.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया पॉइंट की बाई ओर से गई गेंद थर्ड मैन की तरफ 1 रन मिला फील्डर वहां मौजूद 1 रन मिला|
5.6 ओवर (0 रन) शॉट गेंद के साथ हुई एक बेहतरीन और कमाल के ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने आखिरी गेंद को भी डिफेंड कर दिया, महज़ 1 रन इस ओवर से आये|
5.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ एक बार फिर से बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया, गैप नहीं मिओल पाया, कसी हुई लाइन पर हो रही है लगातार गेंदबाज़ी|
5.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
5.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
5.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने बैकफुट से मिड ऑफ़ की दिस्षा में खेला, फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये और रन लेने से रोक दिया|
5.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की तेज़ गति से डाली गिया गेंद जिसे स्मिथ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए डिफेंड कर दिया|
9.6 ओवर (4 रन) ओवर के आखरी गेंद पर आया बाउंड्री चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?