ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ट्रेन्ट ब्रिज में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 06:33 PM IST

44.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
44.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
44.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ पुल कर दिया, एक ही रन मिल पाया|
44.3 ओवर (0 रन) एक और वाइड!! एक बार फिर से ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल बैठे गेंद|
44.3 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
44.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कुछ अलग ही लेवल का कैच पकड़ा है कोट्रेल ने यहाँ पर, कमाल का कैच पकड़ा है यहाँ पर, स्मिथ की बेहतरीन पारी का हुआ अंत एक शानदार कैच के साथ, छक्के को कैच में तब्दील किया, 102 रनों की साझेदारी का हुआ अंत, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया था, हवा में गई गेंद, फील्डर ने स्क्वायर लेग से बाएँ ओर भागते हुए कैच की लाइन में हाथ बढाया, गेंद उनके हाथों में आई लेकिन इसी दौरान वो सीमा रेखा के पार जाने लगे तो गेंद को हवा में उछाला और फिर वापसी अंदर आते हुए दोनों हाथों से कैच को लपका, 249/7 ऑस्ट्रेलिया|
44.1 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए
43.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया 1 रन मिला|
43.6 ओवर (0 रन) वाइड दूसरी वाइड आती हुई ओवर की गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पयार ने उसे वाइड दिया|
43.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया 1 रन मिला|
43.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया फील्डर वहां मौजूद थे कैच हाथ से झटक गई 2 रन लेने में कामयाब हुए बल्लेबाज़|
43.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ नें उसे मिड ऑफ की तरफ कवेर्स ड्राइव किया 1 रन लेने में कामयाब हुए|
43.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ 1 रन मिला|
43.2 ओवर (0 रन) वाइड गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पयार ने उसे वाइड दिया|
43.1 ओवर (4 रन) चौका !! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बना कर बल्लेबाज़ ने उसे पैड्स स्वीप किया कीपर के पास कोई मोका नही बन पाया गेंद गई मिड विकेट की तरफ से सीमा रेखा के बाहर|
42.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कट करते हुए पॉइंट की तरफ और एक रन मिल गया|
42.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
42.4 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव कर दिया और दो रन हासिल किये|
42.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग सीए पर मोड़ा और रन हासिल किया|
42.2 ओवर (4 रन) किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद, चार रन मिल जायेंगे यहाँ पर, बाहर डाली गई गेंद को गाइड कर दिया था थर्ड मैन की तरफ और चौका मिल गया|
42.2 ओवर (0 रन) वाइड!! एक और अतिरिक्त रन विंडीज़ द्वारा दिया गया, लेग स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाली गई थी गेंद|
42.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
41.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ 1 रन मिला|
41.5 ओवर (0 रन) पुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया रन नही बन पाया|
41.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ डिफेंड किया रन नही मिला|
41.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया 1 रन मिला|
41.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुश किया 1 रन मिला|
41.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया 1 रन मिला|
40.6 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद, पैड्स पर डाली हुई, बल्लेबाज़ ने आसानी से फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल कर लिया|
40.5 ओवर (1 रन) इस बार थर्ड मैन की ओर गैप निकालने में सफल हुए बल्लेबाज़, एक ही रन मिल पायेगा|
40.4 ओवर (0 रन) बाहर डाली गई गेंद, स्मिथ ने पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, रन लेने से मन कर दिया|
40.3 ओवर (1 रन) गाइड कर दिया इस बार गेंद को थर्ड मैन की तरफ एक रन के लिए|
40.2 ओवर (4 रन) चौका!! फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट पर फ्लिक कर दिया, गैप मिला, स्क्वायर लेग से फील्डर भागे लेकिन गेंद को पकड़ने में असफ़ल रहे|
40.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया, एक ही रन मिल पाया|
44.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति, यॉर्कर गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|