ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ट्रेन्ट ब्रिज में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 09:34 PM IST

29.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! रिव्यु हुआ सफल!! इम्पैक्ट आउट साइड लेग!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़, विकेट लाइन की गेंद को क्रॉस खेलने गए थे, बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर जाकर लगी थी गेंद, एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने निराश होकर रिव्यु लिया और रिप्ले में सुरक्षित पाए गए|
29.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
29.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, रन पूरा किया|
29.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
29.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन, बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
28.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ 1 रन मिला|
28.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया मिड ऑफ की तरफ 1 रन मिला|
28.4 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला फिल्डर से अपने बाई तरफ से डाईव किया गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर जाने से रोका फिंच ने गेंद को उठा कर थोरो किया 2 रन लेने में कामयाब बल्लेबाज़|
28.3 ओवर (0 रन) आगे डाली डाली गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|
28.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया 1 रन मिला|
28.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर कवेर्स की तरफ से आये के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
27.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
27.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को खेल दिया और एक रन हासिल किया|
27.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से पंच कर दिया और सिंगल हासिल किया|
27.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
27.2 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! एक और झटका लगता हुआ विंडीज़ टीम को, बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हेटमायर लौटे पवेलियन, ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ पर ड्राइव किया, हेटमायर रन के लिए भागे, काफी आगे निकल गए थे तब होप ने मना किया, मिड ऑफ़ से फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये और मैक्सवेल की तरफ थ्रो किया जिन्होंने गेंदबाजी छोर का विकेट गिराया, 149/4, लक्ष्य से 140 रन दूर|
27.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला, रन नहीं हुआ|
26.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे शॉट आम पुल किया गेंद गई मिड विकेट की तरफ 1 रन मिला फील्डर वहां मौजूद|
26.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया गैप में गई गेंद 2 रन लिए|
26.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डक किया गेंद गई कीपर की ओर रन का मोका नही बन पाया|
26.3 ओवर (4 रन) चौका !!! लगता दूसरा चुका आता हुआ ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
26.2 ओवर (4 रन) चौका !! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया कीपर की बाई तरफ से गई गेंद थर्ड मैन की तरफ कीपर के पास कोई मोका नही गेंद को रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर बाउंड्री मिला|
26.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया फील्डर मिड ऑन पर मौजूद रन नही मिला|
25.6 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
25.5 ओवर (0 रन) लगातार तीसरी गुगली, हेटमायर को समझ ही नहीं ये गेंद|
25.4 ओवर (0 रन) एक और गुगली, एलक बार फिर से बल्लेबाज़ पढ़ नहीं पाए, सीधे बल्ले से ड्राइव कर दिया था|
25.3 ओवर (0 रन) गुगली!! पिक नहीं कर पाए बल्लेबाज़, गेंद को डिफेंड करने गए और बीट हुए|
25.2 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|
25.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
29.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की तरफ खेल दिया रन का मौका नहीं बन पाया|