ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ट्रेन्ट ब्रिज में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 05:04 PM IST

24.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिल पाया|
24.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया और सिंगल पूरा किया|
24.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
24.2 ओवर (3 रन) तीन रन मिल जाएगा इस गेंद पर, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, गैप मिएँ गई और तीसरा रन हासिल कर लिया|
24.1 ओवर (4 रन) हवा में गेंद!! फाइन लेग फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, कैच के लिए जा ही रहे थे कि स्लिप कर गए और गेंद उन्बके आगे गिरती हुई सीमा रेखा क्ले पार निकल गई चार रनों के लिए, भाग्य ने दिया बल्लेबाज़ का साथ, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ पुल करने गए थे और टॉप एज लेकर हवा में खिल गई थी गेंद|
23.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो चौका ओवर का यहाँ तीसरा बाउंड्री आती हुई !!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी कैरी द्वारा|
23.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डालियो गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की दिशा में गुई गेंद 1 रन लेने में कामयाब हुए बल्लेबाज़|
23.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया रन नही मिला|
23.3 ओवर (4 रन) बेक तो बेक चौका! लेंथ में छोटी दल;इ गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट किया फील्डर के बाई तरफ से गई गेंद फील्डर गेंद की तरफ भागे गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक पाए गेंद गई सियाम रेखा के बाहर|
23.2 ओवर (4 रन) चौका !! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की तरफ फील्डर के सर के ऊपर से गई गेंद पीछे फील्डर मौजूद नही मिला चौका शानदार शॉट बल्लेबाज़ द्वार|
23.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड किया रन नही बन पाया|
22.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|
22.5 ओवर (4 रन) बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!! इस ओवर का दूसरा चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को ड्राइव कर वदिया मिड ऑफ़ की तरफ, फील्डर से हुई चूक और चौका द्क्से बैठे, गेंद के पीछे ठीक तरह से आये ही नहीं फील्डर|
22.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
22.3 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
22.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच कर दिया, फील्डर द्वारा बेहतरीन फील्डिंग और रन बचाया गया|
22.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिल पाया|
21.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की सम्पति लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में रह कर डिफेंड किया रन नही मिला|
21.5 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे बेकफूट की तरफ पंच किया रन नही बन पाया|
21.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ कट किया रन नही ले पाए बल्लेबाज़
21.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया रन नही मिला|
21.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ डिफेंड किया रन नही मिला|
21.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही बन पाया|
20.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद, पॉइंट फील्डर के ऊपर से गई, लेट उछले और गेंद उनके ऊपर से निकल गई थर्ड मैन की तरफ जहाँ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया और सिंगल पर रोक दिया, दो रन हो सकते थे लेकिन बल्लेबाजों ने एक ही लिया|
20.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, पैरों पर डाली हुई जिसे स्क्वायर लेग पर मोड़ते हुए सिंगल पूरा किया|
20.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, स्मिथ ने बैकफुट से मिड ऑन की दिशा में खेल दिया|
20.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
20.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
20.1 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस, ऑफ़ साइड पर थी जिसे बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
24.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर पॉइंट की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया, 25 ओवर की समाप्ति के बाद 119/5 ऑस्ट्रेलिया, समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़|