ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ट्रेन्ट ब्रिज में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 04:44 PM IST

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल आया करीज़ 15 गेंदों के बाद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर गेंद को मोड़ा और रन हासिल कर लिया|
19.4 ओवर (0 रन) डिफेंड कर दिया गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कैरी ने पॉइंट की तरफ, रन का मौका नहीं बन पाया|
19.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
19.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
19.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला, फील्डर तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
18.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया, दीवार की तरह बल्लेबाज़ी कर रहे हैं स्मिथ विंडीज़ गेंदबाज़ो के सामने|
18.6 ओवर (0 रन) वाइड! शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
18.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने समझदारी से गेंद को लेग साइड पर खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
18.5 ओवर (0 रन) स्टीव स्मिथ को ओशन थॉमस : 0 रन
18.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने बैकफुट से जाकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
18.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, स्मिथ ने फाइन लेग की तरफ गई, रन का मौका नहीं बनता हुआ, दीवार की तरह खड़े हुए हैं स्मिथ|
18.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लीं एमें आकर उसे डिफेंड कर दिया, गेंद थॉमस के हाथों से लगने के बड़ा मिड ऑन की तरफ गई|
18.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को स्मिथ ने लॉन्ग ऑफ़ की ओर ड्राइव किया, गैप नहीं मिल पाया|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की सम्पति ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बेकफूट पंच किया रन का मोका नही बन पाया|
17.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर रन नही हुआ|
17.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लगा और पैड्स पर लगती हुई गेंद है गेंदबाज़ की तरफ एक टप्पा खाकर रन नही मिला|
17.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया फील्डर वहां मोजूद रन का मोअक नही बन पाया|
17.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने गए बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुई गेंद पैड्स पर जा लगी थर्ड अम्पयार ने उसे नॉटआउट दिया|
17.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला तेज़ी से 1 रन पूरे किये
16.6 ओवर (0 रन) बाहर निकलती गेंद को बिना खेले जाने दिया, कमाल का ओवर रहा, विकेट मेडेन था कप्तान होल्डर द्वारा, कसी हुई लाइन पर हो रही है गेंदबाजी|
16.5 ओवर (0 रन) फिर से बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ की पहुंच से काफी दूर, कैरी ने लीव करने में दिखाई दिलचस्पी|
16.4 ओवर (0 रन) लगातार तीसरी लीव बल्लेबाज़ द्वारा, ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकलती गेंदों को छेड़ ही नहीं रहे, सही सोच|
16.3 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|
16.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
16.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! आधी टीम लौटी पवेलियन, कप्तान ने अपने पहली ही गेंद पर लिया विकेट, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल करने गए, हवा में गई गेंद मिड विकेट की फील्डर की ओर, एक आसन सा कैच अपने सीने के ऊपर पकड़ा और ऑस्टेलिया को लगा पाचवा झटका, 79/5 ऑस्ट्रेलिया|
15.6 ओवर (4 रन) आखरी गेंद पर आई बाउंड्री बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
15.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद अब्ल्लेबज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ गई गेंद रन नही मिला|
15.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला बल्लेबाज़ ने रन नही मिला|
15.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया रन का मोका नही बन पाया|
15.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया रन नही मिला
15.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक करने गए गेंद बल्ले पर नही आई पैड्स पर लगी रन का मोका नही बना |
19.6 ओवर (0 रन) एक और बाउंसर!! इस बार ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिली, स्मिथ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, रन का मौका नहीं बन पाया|