ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच ट्रेन्ट ब्रिज में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 08:34 PM IST

14.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पंच कर दिया मिड ऑफ़ की ओर एक रन के लिए|
14.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
14.3 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, फ्लिक करने गए बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए
14.2 ओवर (0 रन) डिफेंड कर दिया विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को लेकिन रन नहीं मिल पाया|
14.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ पर गेंद को पंच कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
13.6 ओवर (1 रन) पंच करते हुए कवर्स की दिशा से एक रन हासिल किया|
13.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर पंच किया, सिंगल मिला|
13.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ख्जेल दिया एक रन के लिए|
13.3 ओवर (1 रन) पंच किया ऑफ़ साइड पर और सिंगल हासिल किया|
13.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, रन नहीं हुआ|
13.1 ओवर (0 रन) अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद, रन का मौका नहीं मिल पाया|
12.6 ओवर (1 रन) पुल करते हुए इस बार मिड विकेट की दिशा से एक रन हासिल किया|
12.5 ओवर (0 रन) हुक करने गए इस बार गेंद को लेकिन चूक गए बल्लेबाज़|
12.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, रन नहीं मिला|
12.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पंच करने गए, गैप से सिंगल मिल गया|
12.2 ओवर (1 रन) टॉप एज लेकर स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद, एक ही रन मिल पाया|
12.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिला|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को खेला था लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|
11.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पंच कर दिया कवर्स की तरफ, एक ही रन मिला|
11.4 ओवर (1 रन) फ्लिक करते हुए लेग साइड से एक रन हासिल किया|
11.3 ओवर (3 रन) पंक किया इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को और तीन रन हासिल कर लिए|
11.2 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन प्रयास ज़म्पा द्वारा लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए और हाथ से लगने के बाद चार रन मिल गए, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कट कर दिया था|
11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की सम्पति ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लगा बल बल बचे बल्लेबाज़ गेंद एक टप्पा खाकर गई सेकंड स्लीक की ओर1 रन लेने में कामयाब हुए बल्लेबाज़|
10.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ पंच किया रन नही बन पाया|
10.5 ओवर (0 रन) वाइड तीसरी वाइड आती हुई ओवर की लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया अम्पायर ने वाइड दिया|
10.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|
10.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ उसे पुल करने गए काफी तेज़ गति की डाली गई गेंद बल्ले पर नही आई पैड्स पर लगी रन नही मिला|
10.3 ओवर (0 रन) सेकंड वाइड बौंसर गगेंद लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया अम्पायर ने उसे वाइड दिया|
10.3 ओवर (0 रन) वाइड गेंद लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया अम्पायर ने उसे वाइड दिया|
10.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ डिफेंड किया रन नही मिला|
10.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन का मोका नही बन पाया|
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, छोटी गेंद को पंच करते हुए स्कायर लेग से रन पूरा किया, बेहतरीन फील्डिंग स्क्वायर लेग पर स्मिथ द्वारा|