
भारतीय (India Cricket team) सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) मानते हैं कि तकनीक को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें रन जुटाने के लिए थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है. अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अर्धशतक और पिछले साल इंग्लैंड (England Cricket team) में 149 रन के अलावा राहुल ने 2018 के शुरू के बाद से लंबे प्रारूप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ चल रहे मुकाबल में राहुल ने अच्छी शुरुआत के बाद भी विकेट गंवा दिया.
West Indies vs India 1st Test Day 3: विराट और रहाणे ने की भारत की बढ़त मजबूत
लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'तकनीक और बाकी सब कुछ को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाता है, जब आप रन जुटाते हो तो सब अच्छा दिखता है. इसलिए मेरे लिए क्रीज पर समय बिताना काफी अहम था.' राहुल ने पहली पारी में 44 रन बनाए और वह दूसरी पारी में 38 रन पर आउट हो गए.
WI vs IND: कुछ ऐसे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि भेंट की टीम इंडिया ने, विराट ने याद किए खास पल
उन्होंने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं लेकिन मैं काफी चीजें सही कर रहा हूं. मुझे सिर्फ थोड़ा धैर्य बरतना होगा.' उन्होंने कहा, 'मैं जो अच्छी चीजें कर रहा हूं उन्हें 35 से 45 रन तक ऐसे ही रखना होगा. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैं दोनों पारियों में सहज था. काफी चीजों के लिये काफी खुश हूं.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)