दूसरे टेस्ट के लिए घोषित विंडीज टीम से बाहर हुए मिगुएल कमिंस, इस खिलाड़ी को मिला मौका
एंटिगा में खेले गए पहले मैच में भारत (India Cricket team) ने मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) को 318 रन से करारी मात दी थी.
- Edited by Shahadat
- Updated: August 28, 2019 12:11 PM IST

हाईलाइट्स
-
पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 318 रनों से करना पड़ा था हार का सामना
-
चोटिल होने के कारण पहले मैच की टीम में जगह नहीं बना पाए थे पॉल
-
शुक्रवार को जमैका में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच
WI vs IND: भारत (India Cricket team) के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के शुक्रवार से जमैका में शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए वेस्सटइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे मैच के लिए घोषित टीम में तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस (Miguel Cummins) की जगह ऑलराउंडर कीमो पॉल (Keemo Paul) को शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा कि टखने में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कीमो पॉल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वेस्टइंडीज की अंतरिम चयन समिति ने विकेटकीपर जेहमर हैमिल्टन (Jahmar Hamilton) को भी टीम के साथ बरकरार रखने का फैसला किया है.
WI vs IND: रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ यूं की टीम की तारीफ
BREAKING: Keemo Paul replaces Miguel Cummins for the 2nd Test v India in Jamaica. #MenInMaroon #ItsOurGame #WIvIND
— Windies Cricket (@windiescricket) August 27, 2019
Full squad below!
https://t.co/9xM6ElWJKm pic.twitter.com/FpXMGuVFfZ
एंटिगा में खेले गए पहले मैच में भारत (India Cricket team) ने मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) को 318 रन से करारी मात दी थी. मैच की दूसरी पारी में विंडीज टीम 100 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिए.
हार के बाद विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने बल्लेबाजों पर उठाए सवाल, कही यह बात
इस प्रकार है दूसरे टेस्ट के लिए घोषित विंडीज टीमः
Promoted
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जान कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कोर्नवाल, जेहमर हैमिल्टन, शेनन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पाल और केमार रोच.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)