WI vs IND: अब आउट स्विंग की गेंदबाजी को लेकर बढ़ा जसप्रीत बुमराह का आत्मविश्वास
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. गेंदबाजी इकाई के रूप में हम आक्रामक विकल्पों के साथ आए हैं. मैं और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) स्विंग हासिल करने के लिए क्रीज की चौड़ाई का भी इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं. मैं अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत कर रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा खुद को निखारने की कोशिश करता हूं.'
- Edited by Shahadat
- Updated: August 26, 2019 02:37 PM IST

हाईलाइट्स
-
अपने कौशल को निखारने पर लगातार काम करते रहते हैं जसप्रीत बुमराह
-
टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे आउटस्विंग करने को लेकर अधिक आत्मविश्वास आया
-
पहले केवल इन स्विंग बॉलिंग करते थे बुमराह
भारत (India Cricket team) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि वह हमेशा अपने कौशल को निखारने पर काम करते हैं और इसमें उन्होंने अब आउंटस्विंग गेंदबाजी को जोड़ा है जिसे करने को लेकर वह पिछले साल तक काफी सहज नहीं थे. वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ यहां पहले टेस्ट में छह विकेट चटकाकर बुमराह सबसे कम मैचों में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने. भारत ने यह टेस्ट रविवार को 318 रन से जीता. इंग्लैंड (England Cricket team) में पिछले साल भारत की 1-4 की हार के दौरान गेंदबाजी के संदर्भ में बुमराह ने कहा, 'पहले मैं इन स्विंग गेंदबाजी करता था लेकिन अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे आउटस्विंग करने को लेकर अधिक आत्मविश्वास आया, विशेषकर इंग्लैंड दौरे से.'
WI vs IND: रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ यूं की टीम की तारीफ
Terrific victory for #TeamIndia as they take a 1-0 lead in the series ???????????????? #WIvsIND pic.twitter.com/rbZcLhA0hf
— BCCI (@BCCI) August 25, 2019
इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 11 टेस्ट के अपने करियर में 20 . 63 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी दर सिर्फ 2 . 64 रन प्रति ओवर रही. बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. गेंदबाजी इकाई के रूप में हम आक्रामक विकल्पों के साथ आए हैं. मैं और ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) स्विंग हासिल करने के लिए क्रीज की चौड़ाई का भी इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं. मैं अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत कर रहा हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा खुद को निखारने की कोशिश करता हूं.'
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
Promoted
काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कैरेबियाई दौरे के सीमित ओवरों के चरण से आराम दिया गया था लेकिन बुमराह ने स्वीकार किया कि वह पहले मैच की पहली पारी में लय में नहीं थे. उन्होंने कहा, 'ब्रेक के बाद वापसी करते हुए पहली पारी में मैं लय में नहीं था लेकिन दूसरी पारी में सब ठीक हो गया.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)