IND vs WI: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मिली चेतावनी, यह है वजह..
Navdeep Saini: आपको बता दें कि यह सैनी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला मैच था. इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) की पारी के चौथे ओवर के दौरान सैनी ने निकोलस पूरन का विकेट लिया और उन्हें गलत तरीके से विदाई दी.
- IANS
- Updated: August 05, 2019 04:19 PM IST

हाईलाइट्स
- ICC आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मिली सैनी को चेतावनी
- सैनी के खाते में एक नकारात्मक अंक भी जुड़ गया है
- सैनी ने निकोलस पूरन का विकेट लिया और उन्हें गलत तरीके से विदाई दी
भारत (India Cricket team) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को बीते शानिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच ((West Indies vs India, 1ST T20I)) में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण औपचारिक चेतावनी मिली है. सैनी को लेवल-1 के नियम का दोषी पाया गया है. सैनी ने ICC के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है जिसमें खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ के खिलाफ ऐसी भाषा या संकेतों का प्रयोग करना, जो सामने वाले को आक्रामक बर्ताव के लिए उकसा सकता है. सैनी के खाते में एक नकारात्मक अंक भी जुड़ गया है.
IND vs WI: तीसरे टी20 से पहले टीम में हो सकता है बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Navdeep Saini has received an official warning for breaching Level One of the ICC Code of Conduct during India's first T20I game against West Indies in Florida.https://t.co/uqLH3fEJVz
— ICC (@ICC) August 5, 2019
आपको बता दें कि यह सैनी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला मैच था. इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) की पारी के चौथे ओवर के दौरान सैनी ने निकोलस पूरन का विकेट लिया और उन्हें गलत तरीके से विदाई दी.
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड, लगाए इतने छक्के..
Promoted
सैनी ने अपनी गलती को मान लिया है और मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया है. इस कारण अब उन पर किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं होगी.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)