IND vs WI: ICC ने विंडीज के हरफनमौला केरोन पोलार्ड पर लगाया जुर्माना, यह है वजह
ICC ने अपने बयान में कहा, 'पोलार्ड को सुनवाई में दोषी पाया गया. उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा और उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया.'
- Bhasha
- Updated: January 09, 2020 11:55 PM IST

हाईलाइट्स
- मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण लगा जुर्माना
- यह घटना तब हुई जब पोलार्ड ने मैदान पर एक सब्स्टीट्यूट को बुला लिया
- अंपायरों ने उन्हें कई बार बताया भी कि इसके लिए पहले अनुरोध करना होता है
वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के हरफनमौला केरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) पर भारत (India Cricket team) के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान अंपायर के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा. जुर्माने के साथ ही पोलार्ड के एकाउंट में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कहा कि पोलार्ड ने आचार संहिता की धारा 2.4 का उल्लंघन किया है. यह घटना तब हुई जब पोलार्ड ने मैदान पर एक सब्स्टीट्यूट को बुला लिया जबकि अंपायर ने कई बार उन्हें बताया कि इसके लिए पहले से अनुरोध करना होता है. उनसे अगले ओवर के आखिर तक इंतजार करने के लिए कहा गया था लेकिन पोलार्ड ने ऐसा नहीं किया.
यह भी पढ़ेंः तीसरे टी20 से पहले विंडीज टीम में बदलाव, खैरी पियरे की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
Kieron Pollard has been fined 20% of his match fee and handed one demerit point for breaching Level One of the ICC Code of Conduct during West Indies' second T20I game against India ???? https://t.co/H8zQBqTaXo
— ICC (@ICC) August 6, 2019
हालांकि पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अंपायर के इन आरोपों का खंडन किया. इसके बाद मैच रैफरी जैफ क्रोव के सामने विवाद की सुनवाई की गई. इसके बाद ICC ने अपने बयान में कहा, 'पोलार्ड को सुनवाई में दोषी पाया गया. उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा और उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया.' दो साल के भीतर किसी खिलाड़ी के चार या अधिक डिमेरिट अंक होने पर वह निलंबन अंक बन जाते हैं और खिलाड़ी को प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंः डेल स्टेन के संन्यास पर कप्तान विराट कोहली ने किया 'खास' ट्वीट
Promoted
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले हुए सीरीज के पहले मैच में भी टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मैच आज (मंगलवार) गुयाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)