विंडीज टूर पर 'सबसे बड़े बॉस' से मिले कप्तान विराट कोहली, देखें तस्वीरें
IND vs WI: भारत (India Cricke team) ने रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 22 रनों से जीत हासिल की.
- Posted by shahadat
- Updated: August 06, 2019 12:12 PM IST

हाईलाइट्स
- तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
- तीसरे मैच से पहले सर विवियन रिचर्ड्स से मिले कप्तान कोहली
- मंगलवार को गुयाना में अंतिम टी20 खेलेगी भारतीय टीम
मौजूदा दौर के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलासा किया कि उनके लिए क्रिकेट का 'सबसे बड़ा बॉस' कौन है. वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए. इसके बाद दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए वेस्टइंडीज रवाना हो गई. वेस्टइंडीज पहुंचकर कोहली ने विंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स ( Sir Vivian Richards) से मुलाकात की. इस मुलाकात की एक फोटो उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की. फोटो के साथ कोहली ने कैप्शन लिखा, 'सबसे बड़े बॉस के साथ!'
ENG vs AUS: लियोन-कमिंस की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट 251 रनों से जीता
With the biggest BOSS!@ivivianrichards pic.twitter.com/dy6EhFJvBQ
— Virat Kohli (@imVkohli) August 5, 2019
भारत (India Cricke team) ने रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 22 रनों से जीत हासिल की. जीत के बाद वर्ल्ड नंबर वन बल्लेबाज कोहली (Virat Kohli) ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा था, 'वाशिंगटन ने जिस तरह से गेंदबाजी की, खासकर तब जब बल्लेबाज उन पर बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे वो शानदार है. लंबे समय तक बाहर रहने के बाद भी उन्होंने जो स्वभाव और संयम दिखाया है उसकी तारीफ की जानी चाहिए. वह आने वाले कल में बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. अगर उनके बारे में कुल मिलाकर एक बात कहूं तो वह जो चाहते हैं उसे एकदम सही तरीके से लागू कर रहे हैं.'
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास...
Promoted
सीरीज में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद कप्तान ने तीसरे मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव करने के संकेत दिए हैं. कोहली ने कहा, 'हमारे लिए जीतना हमेशा एक प्राथमिकता है लेकिन सीरीज में विजयी बढ़त बनाने से कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम में आने का मौका मिलता हैं.' सीरीज के अंतिम मैच के लिए भारतीय टीम आज (मंगलवार) गुयाना में मेजबान टीम से भिड़ेगी.
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?