Image credit: Getty

 टेस्ट क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर

Image credit: Getty

 मोहम्मद अशरफुल 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर हैं अशरफुल. उन्होंने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 17 साल 61 दिन की उम्र में शतक ठोका था.

Image credit: Getty

मुश्ताक मोहम्मद

सबसे कम उम्र में शतक बनाने वालों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद दर्ज हैं. उन्होंने यह कारनामा 17 साल, 78 दिन में किया था.

Image credit: Getty

सचिन तेंदुलकर

सचिन ने 17 साल 107 दिन की उम्र में टेस्ट का अपना पहला शतक बनाया था. यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में बनाया था.

Image credit: Getty

हेमिल्टन मसाकाद्जा

ज़िम्बाब्वे के मसाकाद्ज़ा ने 17 साल 352 दिन की उम्र में शतक बनाया था. उन्होंने यह शतक 2001 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ लगाया था.

Image credit: Getty

इमरान नज़ीर 

नज़ीर ने 18 साल 154 दिन की उम्र में टेस्ट शतक बनाया था. उन्होंने यह मुकाम 2000 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ हासिल किया था.

Image credit: Getty

सलीम मलिक 

सलीम मालिक ने 18 साल 323 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया था. 1982 में उनका यह शतक श्रीलंका के खिलाफ था.

Image credit: Getty

पृथ्वी शॉ

शॉ ने मात्र 18 साल 329 दिन की उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया था. उन्होंने 2018 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 134 रन बनाए थे.

Image credit: Getty

शाहिद अफरीदी

 अफरीदी ने 18 साल 333 दिन की उम्र में टेस्ट शतक बनाया था. 1999 में उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली थी.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty