टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर हैं अशरफुल. उन्होंने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 17 साल 61 दिन की उम्र में शतक ठोका था.
सबसे कम उम्र में शतक बनाने वालों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद दर्ज हैं. उन्होंने यह कारनामा 17 साल, 78 दिन में किया था.
सचिन ने 17 साल 107 दिन की उम्र में टेस्ट का अपना पहला शतक बनाया था. यह शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में बनाया था.
ज़िम्बाब्वे के मसाकाद्ज़ा ने 17 साल 352 दिन की उम्र में शतक बनाया था. उन्होंने यह शतक 2001 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ लगाया था.
नज़ीर ने 18 साल 154 दिन की उम्र में टेस्ट शतक बनाया था. उन्होंने यह मुकाम 2000 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ हासिल किया था.
सलीम मालिक ने 18 साल 323 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया था. 1982 में उनका यह शतक श्रीलंका के खिलाफ था.
शॉ ने मात्र 18 साल 329 दिन की उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया था. उन्होंने 2018 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 134 रन बनाए थे.
अफरीदी ने 18 साल 333 दिन की उम्र में टेस्ट शतक बनाया था. 1999 में उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली थी.
और स्पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए