फुटबॉल की दुनिया के युवा सितारे

Image credit: Getty


विनीसियस जूनियर

20-वर्षीय विनीसियस को रियाल मैड्रिड का भविष्य माना जा रहा है. वह ब्राज़ील की अंडर-15 दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.

Image credit: Getty


जाडॉन सांचो

इंग्लैंड के युवा फॉरवर्ड जाडॉन सांचो ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने बोरुसिया डार्टमंड के लिए 78 मैचों में 30 गोल किए हैं.

Image credit: Getty


मेसन ग्रीनवुड

ग्रीनवुड ने बेहद कम उम्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड की सीनियर टीम में जगह बना ली है. इस 18-वर्षीय खिलाड़ी ने क्लब के लिए 53 मैचों में 17 गोल किए हैं.

Image credit: Getty


फिल फोडेन

मैनचेस्टर सिटी के फोडेन के नाम कम उम्र में कई बड़े खिताब हैं. उन्होंने अब तक दो ईपीएल, एक एफए कप, दो कम्युनिटी शील्ड, तीन ईएफएल कप खिताब जीते हैं.

Image credit: Getty


किलियन एम्बापे

एम्बापे दुनिया के दूसरे सबसे महंगे फुटबॉलर हैं. 21-वर्षीय इस सितारे ने फ्रांस को 2018 फीफा वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

Image credit: Getty


ट्रेंट अलेक्ज़ेंडर-अर्नोल्ड

अलेक्ज़ेंडर-अर्नोल्ड 2004 में लिवरपूल अकादमी में शामिल हुए थे. उन्होंने क्लब के साथ एक ईपीएल, एक चैम्पियन्स लीग, एक यूईएफए सुपर कप खिताब जीते हैं.

Image credit: Getty


काई हावर्ट्ज़

जर्मन स्टार हावर्ट्ज़ 16 साल की उम्र में बुंडेसलिगा में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उन्होंने बायर लेवरकुसेन के लिए 150 मैचों में 46 गोल किए हैं.

Image credit: Getty


अल्फोंसो डेविस

19-वर्षीय कैनेडियन फुटबॉलर डेविस अपनी गति के लिए मशहूर हैं. कम उम्र में ही उन्होंने बायर्न म्यूनिख के साथ दो लीग और एक चैम्पियन्स लीग खिताब जीता है.

Image credit: Getty


मार्कस रैशफोर्ड

रैशफोर्ड की तुलना रोनाल्डो से की जाती है. उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 64 गोल दागे हैं. वह 7 साल की उम्र में यूनाइटेड की यूथ टीम से जुड़े थे.

Image credit: Getty


फ्रेनकी डी जोंग

नीदरलैंड के डी जोंग 23 वर्ष की कम उम्र में ही परिपक्व मिडफील्डर बन चुके हैं. दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने उन्हें 2019 में एएफसी अजाक्स से खरीदा था.

Image credit: Getty


एंसू फाटि

फाटि 12 साल की उम्र में बार्सिलोना की यूथ टीम का हिस्सा बन गए थे. अपने उम्दा खेल के दम पर उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में ही सीनियर टीम में जगह बना ली थी.

Image credit: Getty


जिआनलूगि डोनारुमा

डोनारुमा 16 साल की उम्र में इटैलियन सीरी ए में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा गोलकीपर बने थे. 21 की उम्र में वह सुपर कप इटालिया जीत चुके हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

क्लिक करें