Image credit: Getty

WWE: रॉयल रम्बल के महारथी 

Image credit: Getty

एज

'आर रेटेड सुपरस्टार' एज ने 2010 में रॉयल रम्बल जीती थी. इसके बाद उन्होंने 2021 में भी यह मैच मैच जीता है.

Image credit: Getty

रैंडी ऑर्टन

'द वाईपर' रैंडी ऑर्टन ने दो बार रॉयल रम्बल जीता है. उन्होंने 2009 और 2017 में यह मैच अपने नाम किया था.

Image credit: Getty

जॉन सीना

'द चैम्प' जॉन सीना का जलवा भी रॉयल रम्बल में दिखा है. उन्हें 2008 और 2013 में यह मैच जीतने का मौका मिला था.

Image credit: Getty

बतिस्ता

बतिस्ता ने भी दो बार - 2005 और 2014 - में रॉयल रम्बल मैच अपने नाम किए हैं.

Image credit: Getty

ट्रिपल एच

'किंग ऑफ किंग्स' ट्रिपल एच ने भी रॉयल रम्बल में धमाल मचाया हैं. उन्होंने 2002 और 2016 में यह मैच जीते.

Image credit: Getty

शॉन माइकल्स

'हार्ट ब्रेक किड' शॉन माइकल्स का रॉयल रम्बल में प्रदर्शन यादगार रहा है. उन्होंने 1995 और 1996 में यह मैच जीता था.

Image credit: Getty

हल्क होगन

हल्क होगन '90 के दशक के सबसे बड़े WWE स्टार थे. उन्होंने 1990 और 1991 में रॉयल रम्बल मैच जीते थे.

Image credit: Getty

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन 

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रिकॉर्ड तीन बार रॉयल रम्बल जीत चुके हैं. उन्होंने 1997, 1998 और 2001 में यह मैच जीते.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty