विराट कोहली का टी20 लीग कारनामा

@Instagram/virat.kohli

विराट कोहली टी20 लीग में 7 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 233 मुकाबलों में यह आंकड़ा पार किया है. 

विराट कोहली 

@Instagram/virat.kohli

बासिल थंपी टी20 लीग में एक पारी में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ मैच में 70 रन लुटाए थे. 

बासिल थंपी 

@Instagram/basilthamby

ऋद्धिमान साहा टी20 लीग में गुजरात की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया है. 

ऋद्धिमान साहा 

@Instagram/wriddhi

मुरली विजय चेन्नई में टी20 लीग के मुकाबले में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 46 गेंदों में शतक ठोका था. 

मुरली विजय 

@Instagram/mvj8

एडम गिलक्रिस्ट टी20 लीग में अर्धशतक लगाने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं. गिलक्रिस्ट ने 41 साल 181 दिन में अर्धशतक लगाया था. 

एडम गिलक्रिस्ट 

@Instagram/gilly381

और देखें

Image credit: Getty

हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा: रोहित के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप

टी20 लीग: केएल राहुल के नाम है खास रिकॉर्ड

चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश

चिराग-सात्विक ने एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड 

क्लिक करें