IPL इतिहास के टॉप रन स्कोरर

Image credit: Getty


विराट कोहली

Image credit: Getty

किंग कोहली का सिक्का IPL में भी खूब चला है. कोहली ने IPL के 177 मैचों में पांच शतकों सहित 37.84 की औसत से सर्वाधिक 5,412 रन बनाए हैं.


Image credit: Getty

'मिस्टर IPL' रैना ने 193 मैचों में एक शतक सहित 5,368 रन बनाए हैं. उन्होंने एक ही सीज़न में 500 या इससे ज़्यादा रन तीन बार बनाए हैं.

सुरेश रैना


Image credit: Getty

रोहित शर्मा

मुंबई के कप्तान 'हिटमैन' रोहित लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 188 मैचों में 4,898 रन बनाए हैं. उनके नाम IPL में एक शतक और 36 अर्द्धशतक हैं.


Image credit: Getty

डेविड वार्नर

IPL में वार्नर ने अलग पहचान बनाई है. उन्होंने 126 मैचों में 43.17 की औसत से 4,706 रन बनाए हैं और उनके नाम लीग में चार शतक भी दर्ज हैं.


Image credit: Getty

शिखर धवन

'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन का भी IPL में बोलबाला रहा है. उन्होंने 159 मैचों में 37 अर्द्धशतकों के साथ 4,579 रन बनाए हैं.


Image credit: Getty

क्रिस गेल

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने IPL के 125 मैचों में 41.13 की औसत से 4,484 रन बनाए हैं. उन्होंने लीग में सबसे ज़्यादा छह शतक भी जड़े हैं.


Image credit: Getty

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने IPL के 190 मैचों की 170 पारियों में 42.20 की औसत से 4,432 रन बनाए हैं. लीग में उनके नाम 23 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं.


Image credit: Getty

Image credit: Getty

रॉबिन उथप्पा

उथप्पा लीग के 'अनसंग हीरो' रहे हैं. उन्होंने 177 मैचों में 4,411 रन बनाए हैं और 2014 सीज़न में 660 रन बनाकर 'ऑरेंज कैप' विजेता भी रह चुके हैं.


Image credit: Getty

एबी डिविलियर्स

'मिस्टर 360 डिग्री' एबी डिविलियर्स को भी IPL खासा रास आया है. उन्होंने 154 मैचों में तीन शतकों के साथ 39.95 की औसत से 4,395 रन बनाए हैं.


Image credit: Getty

गौतम गंभीर

लीग में कोलकाता की सफलता में गंभीर की कप्तानी का अहम रोल रहा है. बल्ले से भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने 154 मैचों में 4,217 रन बनाए हैं.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें