Image credit: Getty

टॉप इंडियन स्पोर्ट कपल्स 

@heenasidhu10/Instagram

दिनेश कार्तिक - दीपिका पल्लीकल

क्रिकेट स्टार दिनेश कार्तिक और भारत की सफलतम महिला स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की मुलाकात 2013 में हुई थी. इसके बाद 2015 में दोनों ने शादी की थी.

@dk00019/Instagram

ईशांत शर्मा - प्रतिमा सिंह

तेज़ गेंदबाज़ ईशांत की पत्नी प्रतिमा भारत के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं. उन्होंने पांच साल तक डेट करने के बाद प्रतिमा से साल 2016 में शादी की थी.

@pratima0808/Instagram

रौनक पंडित - हिना सिद्धू

कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हिना के पति रौनक भी निशानेबाज़ हैं. दोनों लंदन ओलिम्पिक के दौरान करीब आए थे, और 2013 में उन्होंने शादी कर ली.

@HeenaSidhu10/Twitter

मिल्खा सिंह - निर्मल कौर

दिग्गज धावक मिल्खा सिंह और वॉलीबॉल खिलाड़ी निर्मल कौर की कहानी दिल्ली के नेशनल स्टेडियम से शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों परिणय सूत्र में बंध गए थे.

Image credit: Getty

साइना नेहवाल - परुपल्ली कश्यप

ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता साइना और परुपल्ली कश्यप की गिनती दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में होती हैं. दोनों ने 2018 में सादगी से शादी रचाई थी.

@nehwalsaina/Instagram

विनेश फोगाट - सोमवीर राठी

गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान हैं. दोनों ने 2018 में शादी रचाई थी.

Image credit: Getty

साक्षी मलिक - सत्यव्रत कादियान

ओलिम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपने साथी पहलवान सत्यव्रत से शादी की है. यह दोनों स्टार ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान करीब आए थे.

@SakshiMalik/Twitter

गीता फोगाट - पवन कुमार

मशहूर पहलवान गीता फोगाट के पति पवन कुमार भी पहलवान हैं. इन दोनों सुपरस्टार एथलीट 2016 में परिणय सूत्र में बंधे थे.

@geeta_phogat/Twitter

बबीता फोगाट - विवेक सुहाग

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग भारत केसरी पहलवान रह चुके हैं. इन दोनों ने 2019 में सामान्य तरीके से शादी की थी.

@BabitaPhogat/Twitter

सरिता मोर - राहुल मान

इस लिस्ट में एक और पहलवान जोड़ी है. सरिता मोर और राहुल मान भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दोनों ने 2017 में शादी की थी.

@saritamor62/Instagram

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

@Phogat_Vinesh/Twitter

क्लिक करें