Background Image

टेनिस वर्ल्ड के महान ग्रैंडस्लैम चैम्पियन

Image credit: Getty

Background Image


1. मार्गरेट कोर्ट

महान ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट ने सबसे ज़्यादा ग्रैंडस्लैम जीते हैं. कोर्ट ने अपने करियर (1959-1977) में 24 एकल खिताब हासिल किए.

Image credit: Getty

Background Image


2. सेरेना विलियम्स

अमेरिकी महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी हैं. रिटायर होने से पहले सेरेना, कोर्ट का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती हैं.

Image credit: Getty

Background Image


3. स्टेफी ग्राफ

जर्मनी की दिग्गज महिला खिलाड़ी ग्राफ ने 22 ग्रैंडस्लैम जीते और उनके नाम रैंकिंग में टॉप पर सबसे ज़्यादा समय (377 हफ्ते) रहने का रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty


4. रोजर फेडरर

स्विट्ज़रलैंड के टेनिस सितारे फेडरर के खाते में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. फेडरर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं.

Image credit: Getty


5. राफेल नडाल

'किंग ऑफ क्ले' के नाम से मशहूर नडाल के नाम 19 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं. स्पेन के इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने रिकॉर्ड 12 फ्रेंच ओपन टाइटल जीते हैं.

Image credit: Getty


6. हेलेन विल्स

अमेरिका की महान महिला टेनिस खिलाड़ी हेलेन विल्स ने 19 एकल और महिला युगल, मिश्रित युगल समेत कुल 31 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते.

Image credit: Getty


7. मार्टिना नवरातिलोवा

चेकोस्लोवाकिया में जन्मी अमेरिकी खिलाड़ी नवरातिलोवा ने 18 एकल और महिला युगल, मिश्रित युगल समेत कुल 59 ग्रैंडस्लैम जीते, जो एक रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty


8. क्रिस एवर्ट

महान अमेरिकी महिला प्लेयर क्रिस एवर्ट ने 18 ग्रैंडस्लैम जीते. एवर्ट 34 बार ग्रैंडस्लैम एकल फाइनल में पहुंचीं, जो एक रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty


9. नोवाक जोकोविच

सर्बिया के जोकोविच ने 17 ग्रैंडस्लैम जीते हैं. रिकॉर्ड आठ ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले जोकोविच, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं.

Image credit: Getty


10. पीट सम्प्रास

अमेरिकी दिग्गज पीट सम्प्रास ने 14 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए. इस दौरान वह लगातार छह साल तक नंबर एक पुरुष खिलाड़ी बने रहे थे.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

क्लिक करें