Brad Hogg
Big star

 क्रिकेट वर्ल्ड के टॉप चाइनामैन बॉलर 

Image credit: Getty

wickets
NDTV Sports Hindi
Kuldeep Yadav
Big star


कुलदीप यादव

Wickets

Image credit: Getty

कुलदीप भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज़ हैं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप और अंतरराष्ट्रीय वन-डे में हैटट्रिक लेने का कारनामा किया है.

Brad Hogg bowling
Big star


ब्रेड हॉग

Wickets

Image credit: Getty

हॉग को ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक माना जाता था. वह 2003, 2007 वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम का भी हिस्सा थे.

Lakshan Sandakan


Wickets

Image credit: Getty

श्रीलंका के संदाकन एशिया के पहले चाइनामैन हैं. संदाकन ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.

लक्षण संदाकन


Wickets

Image credit: Getty

दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स अपने अनूठे गेंदबाज़ी एक्शन के लिए मशहूर थे. उन्होंने 45 टेस्ट में 134 विकेट और 24 वन-डे में 29 विकेट लिए हैं.

पॉल एडम्स


Wickets

Image credit: Getty

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी भी चाइनामैन गेंदबाज़ हैं. वह अब दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉरमैट में खेलते हैं.

तबरेज़ शम्सी


Wickets

Image credit: Getty

सर गारफील्ड सोबर्स

वेस्ट इंडीज़ के महान आलराउंडर सर गैरी सोबर्स भी चाइनामैन गेंदबाज़ थे. उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 235 विकेट हासिल किए हैं.


Wickets

Image credit: Getty

माइकल बेवन

बेवन महान फिनिशर होने के साथ-साथ चाइनामैन गेंदबाज़ भी थे. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 विकेट दर्ज हैं.


Wickets

Image credit: Getty

जॉनी वार्डल

 इंग्लैंड के वार्डल का शानदार टेस्ट बॉलिंग औसत (20.39) पहले विश्वयुद्ध के बाद से किसी अभिज्ञात स्पिनर का सबसे कम औसत है.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

NDTV Sports Hindi
क्लिक करें