'गोल्डन ब्वॉय' माराडोना का 25 नवंबर को हार्ट अटैक से 60 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत ने फुटबॉल फैन्स को झकझोर कर रख दिया.
बास्टकेटबॉल दिग्गज कोबी ब्रायन्ट का जनवरी में 41 वर्ष की उम्र में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. उनकी 13 साल की बेटी भी क्रैश का शिकार हुई.
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ और कमेंटेटर डीन जोन्स का सितंबर में मुंबई के एक होटल में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी की जनवरी में मौत हो गई थी. उनके नाम एक टेस्ट में लगातार 21 ओवर मेडन करने का रिकॉर्ड है.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ चेतन चौहान का अगस्त में कोरोना के कारण निधन हो गया था. वह 73 वर्ष के थे.
वेस्ट इंडीज़ के महान बल्लेबाज़ सर एवर्टन वीक्स का जुलाई में निधन हो गया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 58.62 की औसत से 4,455 रन बनाए.
पूर्व विश्व चैम्पियन बॉक्सर रोजर मेवेदर का मार्च में निधन हो गया था. वह 'मॉडर्न डे ग्रेट' बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर के चाचा और ट्रेनर भी थे.
चुन्नी गोस्वामी का अप्रैल में निधन हो गया था. उनकी अगुवाई में भारतीय फुटबॉल टीम 1962 एशियाई खेलों में गोल्ड जीती थी.
प्रसिद्ध महिला गोल्फर मिक्की राइट का फरवरी में निधन हो गया था. द एसोसिएटेड प्रेस ने वर्ष 1999 में राइट को फीमेल गोल्फर ऑफ द सेंचुरी चुना था.
पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) हॉल ऑफ फेमर और वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियन रॉकी जॉनसन का फरवरी में निधन हो गया था. वह 'द रॉक' के पिता थे.
और स्पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए