रोहित के अलावा कोई नहीं कर पाया है ऐसा
Image credit: Instagram @rohitsharma45
रोहित शर्मा टी20 लीग में हैट्रिक लेने और शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2009 में हैट्रिक ली थी, जबकि 2012 में शतक लगाया था.
रोहित शर्मा
Image credit: Instagram @rohitsharma45
जोस बटलर टी20 लीग 2022 में राजस्थान की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रह थे. बटलर ने पिछले सीजन में 863 रन बनाए थे.
जोस बटलर
Image credit: Instagram @josbuttler
बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 लीग के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लीग के इतिहास में 6500 से अधिक रन बनाए हैं.
विराट कोहली
Image credit: ANI
हरभजन सिंह टी20 लीग के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हैं.
हरभजन सिंह
Image credit: Instagram @harbhajan3
सुरेश रैना के नाम टी20 लीग के इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है. रैना ने 109 कैच लपके हैं.
सुरेश रैना
Image credit: Instagram @sureshraina3
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
Image credit: Getty
क्लिक करें