रोहित के नाम है ऐसा रिकॉर्ड, शायद ही कोई तोड़ पाए इसे
@Instagram/rohitsharma45
रोहित शर्मा टी20 लीग के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं. रोहित की अगुवाई मुंबई पांच बार टी20 लीग खिताब जीत चुकी है.
रोहित शर्मा
@Instagram/rohitsharma45
रोहित शर्मा टी20 लीग में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के खास क्लब में शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने लीग में 41 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रोहित शर्मा
@Instagram/rohitsharma45
रोहित शर्मा टी20 लीग में हैट्रिक लेने और शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. रोहित ने मुंबई के खिलाफ 2009 में हैट्रिक ली थी.
रोहित शर्मा
@Instagram/rohitsharma45
रोहित शर्मा टी20 लीग में 6 हजार रन बनाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज हैं. रोहित ने लीग में 30.14 की औसत से रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा
@Instagram/rohitsharma45
रोहित शर्मा टी20 लीग में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं. रोहित ने लीग में 250 छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा
@Instagram/rohitsharma45
और देखें
Image credit: Getty हैप्पी बर्थडे रोहित शर्मा: रोहित के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप
टी20 लीग: केएल राहुल के नाम है खास रिकॉर्ड
चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश
कोहली के आउट होने पर हैरान रह गईं अनुष्का
क्लिक करें