टी20 लीग: रोहित के नाम है खास रिकॉर्ड 

Image credit: Getty

रोहित टी20 लीग में किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. रोहित ने कोलकाता के खिलाफ यह कारनामा किया है. 

रोहित 

Image credit: Instagram: @rohitsharma45 

विराट कोहली ने नाम टी20 लीग में अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने 50 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. 

विराट कोहली 

Image credit: Getty

दिल्ली के डेविड वार्नर टी20 लीग में अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. वार्नर ने 60 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. 

डेविड वार्नर 

Image credit: Instagram: @davidwarner31y

क्रिल गेल के नाम टी20 लीग में सबसे तेज 3000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड है. गेल ने सिर्फ 75 पारियों में यह कारनामा किया था. 

क्रिल गेल 

Image credit: Instagram: @chrisgayle333 

सचिन तेंदुलकर के नाम टी20 लीग में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड है. सचिन ने सिर्फ 31 पारियों में एक हजार रन बनाए थे. 

सचिन तेंदुलकर 

Image credit: Instagram: @sachintendulkar 

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें