दुनिया के सबसे
अमीर
    फुटबॉल क्लब्स     

Image credit: Getty


1. एफसी बार्सिलोना 

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना विश्व का सबसे धनी फुटबॉल क्लब है. बार्सिलोना को सत्र 2018-19 में रिकॉर्ड 84.08 करोड़ यूरो की आय हुई.

Image credit: Getty


2. रियल मैड्रिड

लम्बे समय तक पहले स्थान पर रहा स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड अब दूसरे स्थान पर फिसल गया है. 2018-19 में क्लब की आय 75.73 करोड़ यूरो रही.

Image credit: Getty


3. मैनचेस्टर यूनाइटेड

इस टॉप 10 सूची में इंग्लैंड का सबसे सफल मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब 71.15 करोड़ यूरो की आय के साथ तीसरे स्थान पर है.

Image credit: Getty


4. बायेर्न म्युनिख

इस लिस्ट में जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख चौथे स्थान पर है. पिछले सत्र में बायर्न म्यूनिख की आय 66.1 करोड़ यूरो रही.

Video credit: Getty


5. पेरिस सेंट जर्मेन

फ्रांस का क्लब पेरिस सेंट जर्मेन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. पिछले सत्र में इस क्लब की कुल आय 63.59 करोड़ यूरो रही थी.

Image credit: Getty


6. मैनचेस्टर सिटी

इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. पिछले दशक के सफलतम इंग्लिश क्लब की आय 61.06 करोड़ यूरो रही.

Video credit: Getty


7. लिवरपूल

2019 चैम्पियन्स लीग ट्रॉफी और लीग में दूसरा स्थान, लिवरपूल के लिए बेहद फायदेमंद रहा, और उसकी आय 17 प्रतिशत बढ़कर 60.49 करोड़ यूरो हुई.

Video credit: Getty


8. टॉटेनहैम

टॉटेनहैम ने 2019 चैम्पियन्स लीग फाइनल में जगह बनाकर काफी मुनाफा कमाया, और 52.11 करोड़ यूरो की आय के साथ लंदन का सबसे अमीर क्लब बना.

Image credit: Getty


9. चेल्सी

लिस्ट की टॉप 5 में चेल्सी का न होना बेहद हैरानी की बात है. यह क्लब ख़राब दौर से गुज़र रहा है, और उनकी आय घटकर 51.31 करोड़ यूरो रह गई.

Image credit: Getty


10. जुवेंटस

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की साइनिंग के बाद जुवेंटस की ब्रांड वैल्यू बढ़ी और 45.97 करोड़ यूरो आय के साथ इस इटालियन क्लब की टॉप 10 में एंट्री हुई.

Video credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

क्लिक करें