Background Image

बैंगलोर के रजत पाटीदार के नाम है यह खास रिकॉर्ड

@Instagram/rrjjtt_01
Background Image

रजत पाटीदार टी20 लीग 2022 में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज थे. रजत ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 49 गेंदों में शतक जड़ा था. 

रजत पाटीदार 

@Instagram/rrjjtt_01
Background Image

क्रिस गेल टी20 लीग के 2011 सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. गेल ने 2011 सीजन में 67.55 की औसत से 608 रन बनाए थे. 

क्रिस गेल 

@Instagram/chrisgayle333
Background Image

लियाम लिविंगस्टोन टी20 लीग 2022 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 117 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. 

लिविंगस्टोन

@Instagram/liaml4893

उमरान मलिक के नाम टी20 लीग में फाइव विकेट हॉल लेने वाले सबसे कम उम्र के अनकैप्ड खिलाड़ी का रिकॉर्ड हैं. 

उमरान मलिक 

@Instagram/indiancricketteam 

सुरेश रैना के नाम टी20 लीग में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है. रैना ने लीग में खेले 205 मुकाबलों में 109 कैच लपके हैं.

सुरेश रैना 

@Instagram/sureshraina3

और देखें

Image credit: Getty

विराट कोहली और गौतम गंभीर में हुई तीखी नोकझोंक

टी20 लीग में मुरली विजय के नाम है यह ख़ास रिकॉर्ड

चेन्नई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने उड़ाए सभी के होश

चिराग-सात्विक ने एशिया चैंपियनशिप में जीता गोल्ड 

क्लिक करें