Background Image

फीफा विश्वकप इतिहास के सबसे सफल देश

Image credit: Getty

Background Image


1. ब्राज़ील

फुटबॉल की दुनिया का सुपरपॉवर देश ब्राजील, सबसे अधिक, 5 बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) फीफा वर्ल्डकप का खिताब जीत चुका है.

Image credit: Getty

Background Image


2. जर्मनी

फीफा वर्ल्डकप में जर्मनी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. उन्होंने 4 बार (1954, 1974, 1990, 2014) विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है.

Image credit: Getty

Background Image


3. इटली

फुटबॉल के सबसे बड़े ईवेंट में इटली ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भी 4 बार (1934, 1938, 1982, 2006) फीफा विश्वकप ट्रॉफी जीती है.

Image credit: Getty


4. अर्जेंटीना

इस सूची में अर्जेंटीना का नाम भी शामिल है. इस दक्षिण अमेरिकी देश ने दो बार (1978, 1986) फीफा वर्ल्डकप खिताब अपने नाम किया है.

Image credit: Getty


5. उरुग्वे

फीफा विश्वकप इतिहास में उरुग्वे का नाम भी दर्ज है. उन्होंने भी दो बार (1930, 1950) वर्ल्डकप खिताब पर कब्जा किया है.

Video credit: Getty


6. फ्रांस

फ्रांस इस समय फीफा वर्ल्डकप का मौजूदा चैम्पियन है. इस यूरोपीय देश ने भी दो बार (1998, 2018) खिताबी जीत दर्ज की है.

Image credit: Getty


7. इंग्लैंड

फुटबॉल के जनक इंग्लैंड के लिए फीफा विश्वकप कुछ खास नहीं रहा है. इस देश ने सिर्फ एक बार (1966) ही खिताब अपने नाम किया है.

Video credit: Getty


8. स्पेन

इंग्लैंड की ही तरह फीफा वर्ल्डकप में स्पेन का प्रदर्शन कुछ यादगार नहीं रहा है. उन्होंने भी सिर्फ एक बार 2010 में खिताब अपने नाम किया था.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

क्लिक करें