टेस्ट क्रिकेट की सबसे सफल जोड़ियां

Image credit: Getty


राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर

Image credit: Getty

द्रविड़-सचिन की जोड़ी ने डेढ़ दशक तक टीम इंडिया के मध्यक्रम को संभाला. इन दोनों ने 143 पारियों में 6,920 रन जोड़े, जिसमें 20 शतकीय साझेदारियां शामिल हैं.


महेला जयवर्धने-कुमार संगकारा

Image credit: Getty

श्रीलंकाई दिग्गज जयवर्धने और संगकारा ने मिलकर 120 टेस्ट पारियों में 19 शतकीय साझेदारियों सहित 56.60 की औसत से कुल 6,554 रन बनाए हैं.


गॉर्डन ग्रीनिज-डेसमंड हेन्स

Image credit: Getty

वेस्ट इंडीज़ की महान जोड़ी ग्रीनिज और हेन्स ने 148 टेस्ट पारियों में 47.31 की औसत से 6,482 रन बनाए. इन दोनों के बीच 16 बार शतकीय पार्टनरशिप हुई.


जस्टिन लैंगर-मैथ्यू हेडन

Image credit: Getty

हेडन-लैंगर की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत कायम करने में मदद की. इस जोड़ी ने 122 टेस्ट पारियों में 6,081 रन जोड़े.


एलेस्टेयर कुक-एंड्रयू स्ट्रॉस

Image credit: Getty

कुक-स्ट्रॉस की पार्टनरशिप ने इंग्लैंड को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. इस जोड़ी ने 132 टेस्ट पारियों में 5,253 रन बनाए.


मैथ्यू हेडन-रिकी पोंटिंग

Image credit: Getty

पोंटिंग-हेडन की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अलग पहचान बनाई. इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने 76 पारियों में 67.11 की औसत से 4,765 रन जोड़े.


मर्वन अट्टापट्टू-सनत जयसूर्या

Image credit: Getty

मर्वन अट्टापट्टू और सनत जयसूर्या की जोड़ी ने श्रीलंका के लिए 122 टेस्ट पारियों में 39.41 की औसत से 4,533 रन जोड़े.


गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग

Image credit: Getty

दिल्ली की फेमस पार्टनरशिप गंभीर और सहवाग ने भारत के लिए 87 टेस्ट पारियों में 52.52 के शानदार औसत से 4,412 रन बनाए.


सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर

Image credit: Getty

गांगुली-तेंदुलकर पार्टनरशिप वन-डे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी सफल रही. इन दोनों ने 71 टेस्ट पारियों में 61.36 के अविश्वसनीय औसत से 4,173 रन जोड़े.


राहुल द्रविड़-वीवीएस लक्ष्मण

Image credit: Getty

द्रविड़-लक्ष्मण की जोड़ी ने भारत को कई यादगार जीत दिलाईं. इन दोनों ने 86 टेस्ट पारियों में 51.45 की औसत से 4,065 रन बनाए. 

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें