फेल्प्स ने चार ओलिम्पिक (2004, 2008, 2012, 2016) खेलों में हिस्सा लिया है, जिनमें इस अमेरिकी तैराक के नाम 23 स्वर्ण पदक का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है.
सोवियत संघ की लारिसा ने तीन बार (1956, 1960, 1964) खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान जिमनास्टिक्स में कुल नौ स्वर्ण पदक जीते थे.
'फ्लाइंग फिन' पावो नूरमी ने तीन बार ओलिम्पिक (1920, 1924, 1928) खेलों में हिस्सा लिया, और कुल 9 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे.
लुइस ने 1984 से 1996 तक ओलिम्पिक खेलों में भाग लिया और अलग-अलग स्पर्धाओं में 9 स्वर्ण जीते. उनके नाम 10 साल तक लॉन्ग जंप में अजेय रहने का रिकॉर्ड है.
फिशर ने पहला ओलिम्पिक गोल्ड 18 साल की उम्र में जीता था. उन्होंने ईस्ट जर्मनी और जर्मनी के लिए 1980 से 2004 तक कैनोइंग में आठ स्वर्ण जीते.
जापान के दिग्गज सवाओ काटो ने तीन बार ओलिम्पिक (1968, 1972, 1976) खेलों में हिस्सा लिया, और जिम्नास्टिक में आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
अमेरिका की दिग्गज महिला तैरॉक जेनी ने चार बार (1992, 1996, 2000, 2004) ओलिम्पिक खेलो में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आठ स्वर्ण पदक जीते.
इस सूची में एक और अमेरिकी तैरॉक हैं. मैट ने तीन ओलिम्पिक (1984,1988,1992) खेलों में आठ स्वर्ण पदक अपने नाम किए.
महान अमेरिकी स्टैंडिंग जम्पर ईवरी ने 1900 से 1908 तक ओलिम्पिक खेलों में भाग लिया और आठ स्वर्ण जीते. उनका ओलिम्पिक में जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है.
बोल्ट ने 2008 से 2016 तक ओलिम्पिक खेलों में अब तक आठ स्वर्ण पदक जीते हैं. वह 100 मीटर और 200 मीटर के अलावा 4x100 मीटर रिले दौड़ के विश्व रिकॉर्डधारी हैं.
और स्पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए