Image credit: Getty

माराडोना: महान प्लेयर और कंट्रोवर्सी किंग

Image credit: Getty

माराडोना (1960-2020)

 महान फुटबॉलर माराडोना का 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. माराडोना अपने बेहतरीन खेल और विवादों के लिए जाने जाते थे. 

Video credit: Getty

1986 वर्ल्ड कप 

वर्ल्ड कप 1986 माराडोना के नाम था. उनके नाम 5 गोल और इतने ही असिस्ट थे, जिनकी बदौलत अर्जेंटीना ने मैक्सिको में 1986 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी.

Image credit: Getty

गोल ऑफ द सेंचुरी

1986 वर्ल्ड कप क्वार्टर-फाइनल में माराडोना ने मिडफील्ड से बॉल लेकर आधी इंग्लैंड टीम को छकाते हुए शानदार गोल किया, जिसे गोल ऑफ द सेंचुरी माना जाता है.

Image credit: Getty

विपक्षी फैन्स का अभिनंदन

लीग कप 1983 में बार्सिलोना के लिए माराडोना ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि चिर-प्रतिद्वंदी टीम रियाल मैड्रिड के फैन्स नतमस्तक हो गए थे.

Image credit: Getty

नापोली के साथ टाइटल

1985 में माराडोना इटैलियन क्लब नापोली से जुड़े थे. करिश्माई खेल से उन्होंने क्लब का भाग्य बदल दिया और टीम ने दो लीग खिताब सहित पांच टाइटल जीते.

Image credit: Getty

1990 विश्व कप सेमीफाइनल

सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना इटली से हुआ था. इस मैच में होम-फेवरेट इटली के फैन्स माराडोना का नाम पुकार रहे थे. यह मुकाबला अर्जेंटीना जीता था.

Image credit: Getty

खुद के धर्म की स्थापना

1998 में उनके जन्मदिन पर इग्लेसिया माराडोनियाना (माराडोना का चर्च) की स्थापना हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस चर्च में 10 साल बाद 1,20,000 लोग जुड़े थे.

Image credit: Getty

प्लेयर ऑफ द सेंचुरी अवार्ड

2000 में उन्हें फीफा ने ब्राज़ील के महान पेले के साथ प्लेयर ऑफ द सेंचुरी अवार्ड भी दिया था. हालांकि पेले के साथ अवार्ड बांटने पर उन्होंने रोष जताया था.

Image credit: Getty


मारोडोना का विवादों से कुछ ऐसा गहरा नाता रहा कि किसी न किसी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में आ जाते थे. एक नज़र उनसे जुड़े कुछ विवादों पर

Image credit: Getty

'हैंड ऑफ गॉड' गोल

1986 वर्ल्ड कप क्वार्टर-फाइनल में माराडोना ने एक विवादित गोल किया. यह गोल 'हैंड ऑफ गॉड' के नाम से मशहूर हुआ, क्योंकि इसे हाथ की मदद से किया गया था.

Image credit: Getty

डोपिंग बैन

1991 में माराडोना के जीवन में नशे और ड्रग्स ने भी जगह ले ली थी, जिस वजह से 1991 और 1994 में उन पर डोपिंग बैन लगे थे.

Image credit: Getty

टैक्स चोरी के आरोप

माराडोना पर इटली के अधिकारियों ने टैक्स चोरी के भी आरोप लगाए थे. 2013 में इटली की सरकार के अनुसार उन पर 39 मिलियन यूरो का बकाया था.

Image credit: Getty

पत्रकार पर गोलीबारी

1994 में उन्होंने एक पत्रकार पर एयर राइफल से गोली चला दी थी. कोर्ट ने उन्हें 2 साल और 10 महीने की सज़ा सुनाई थी.

Image credit: Getty

स्टेडियम में सिगार

2018 वर्ल्ड कप के एक मैच के दौरान माराडोना सिगार के कश लगा रहे थे, जबकि रूस में मैचों के आयोजन स्थल पर सिगार, सिगरेट का इस्तेमाल करना गैरकानूनी था.

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty