Kohli
Kohli

कोहली ने 1205 दिन बाद लगाया शतक 

Image credit: Getty
Kohli

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में विराट कोहली ने अपने टेस्ट शतक का सूखा खत्म किया. 

टेस्ट शतक 

Image credit: Getty
Kohli

विराट कोहली ने अहमदाबाद में अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा. विराट के बल्ले से 1205 दिन बाद टेस्ट शतक आया है. 

1205 दिन बाद 

Image credit: Getty
Kohli

विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट मुकाबले में अपना 27वां टेस्ट शतक लगाया था. 

नवंबर 2021 

Image credit: Getty

विराट कोहली ने इस शतक के लिए करीब 41 पारियां ली. किसी दो टेस्ट शतक के बीच खेली गई विराट की यह सबसे अधिक पारियां है. 

41 पारियां 

Image credit: Getty

विराट कोहली ने इस टेस्ट शतक के लिए 241 गेंदें खेलीं हैं. टेस्ट में विराट कोहली के करियर का यह दूसरा सबसे स्लो शतक है.

241 गेंदें 

Image credit: Getty
Kohli

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें