Suryakumar Yadav
Big star

IPL 2020 के टॉप भारतीय परफ़ॉर्मर

Image credit: BCCI/IPL

wickets
NDTV Sports Hindi
KL Rahul
Big star


केएल राहुल (KXIP)

Wickets

Image credit: BCCI/IPL

केएल राहुल का बल्ला IPL 2020 में खूब बोला. उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक की दम पर 14 मैचों में 670 रन बनाये. उनके नाम ओरेंज कैप भी है.

Devdutt Padikkal


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

Big star

देवदत्त ने IPL में ड्रीम डेब्यू किया है. उन्होंने सत्र में 473 रन बनाए और पहले ही सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन भी गए.

देवदत्त पड्डीकल (RCB)

Shubman Gill


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

युवा बल्लेबाज़ शुबमन गिल ने 14 मैचों में 33.84 के बढ़िया औसत से 440 रन बनाए और अपनी टीम को लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दी. 

शुबमन गिल (KKR)


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

मयंक ने सिर्फ 11 पारियों  में एक शतक सहित 424 रन बनाए. मयंक और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने पंजाब को कई मुकाबलों में बढ़िया शुरुआत दिलाई. 

मयंक अग्रवाल (KXIP)


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

नेशनल टीम में डेब्यू के बेहद करीब सूर्यकुमार का प्रदर्शन दमदार रहा है. अपनी 360 डिग्री बैटिंग की दम पर उन्होंने 40.00 की औसत से 480 रन बनाये.

सूर्यकुमार यादव (MI)


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

राहुल तेवतिया IPL के इस सत्र के ब्रेकआउट स्टार रहें हैं. अपनी लेग स्पिन से उन्होंने 10 विकेट हासिल किये और पॉवरहिटिंग से 255 रन बनाये.

राहुल तेवतिया (RR)


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

ईशान ने अपनी पॉवरहटिंग से सबका ध्यान खींचा है. उन्होंने 14 मैचों में 57.33 के औसत से 516 रन बनाये और इस सीज़न सर्वाधिक 30 छक्के भी जड़े . 

ईशान किशन (MI)


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

युजवेंद्र चहल ने IPL के इस सत्र में भी अपनी लेग स्पिन का जलवा दिखाया है. उन्होंने 15 मैचों में मात्र 7.08 के इकोनोमी से 21 विकेट हासिल किये.

युजवेंद्र चहल (RCB)


Wickets

Image credit: BCCI/IPL

नटराजन ने प्रभावशाली गेंदबाज़ी करते हुए सत्र में 16 विकेट हासिल किये. वह इस सत्र में सबसे ज्यादा योर्कर फेंकने वाले गेंदबाज़ हैं.

टी नटराजन (SRH)


Image credit: BCCI/IPL

बूम-बूम बुमराह की गेंदों का जवाब IPL में कोई भी बल्लेबाज़ नहीं दे पाया है. बुमराह ने 15 मैचों में मात्र 6.73 के इकोनोमी से 27 विकेट हासिल किये.

जसप्रीत बुमराह (MI)


Image credit: BCCI/IPL

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सत्र में 17 मैचों में 519 रन बनाए. मुंबई के खिलाफ फाइनल में उन्होंने नाबाद 65 रनों की शानदार पारी खेली.

श्रेयस अय्यर (DC)


Image credit: BCCI/IPL

इस सीज़न एक पारी में 5 विकेट लेने वाले वरुण एकमात्र गेंदबाज़ हैं. उन्होंने कुल 17 विकेट लिए और अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में एंट्री ली.

वरुण चक्रवर्ती (KKR)


Image credit: BCCI/IPL

धवन का जलवा टूर्नामेंट के सेकंड हाफ में देखने को मिला. उन्होंने 618 रन बनाये और वह IPL में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी हैं.

शिखर धवन (DC)


Image credit: BCCI/IPL

इस लिस्ट में जगह बनाने वाले तीसरे पंजाब के खिलाड़ी मोहम्मद शमी हैं. उन्होंने अपनी योर्कर और स्पीड से 14 मैचों में 20 खिलाड़ियों को शिकार बनाया.

मोहम्मद शमी (KXIP)

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें