Shane Watson
Big star

 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप में भारत का सफर

Image credit: Getty

wickets
NDTV Sports Hindi
Virat Kohli waves at fans
Big star


Wickets

Image credit: Getty

टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप के फाइनल में जगह बना ली है. आइए, नज़र डालते हैं भारत के शानदार सफर पर.

Jasprit Bumrah celebrates with team
Big star


Wickets

Image credit: Getty

भारत ने वेस्ट इंडीज़ को उसी के घर में 2 मैच की सीरीज़ में 2-0 से हराया. इसी जीत के साथ भारत का सफर शुरू हुआ था.

Virat Kohli celebrates


Wickets

Image credit: Getty

अक्टूबर, 2019 की घरेलू सीरीज़ में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था. तीन मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी.


Wickets

Image credit: Getty

नवंबर, 2019 की घरेलू सीरीज़ में भारत के सामने बांग्लादेश की टीम थी. दो मैचों की सीरीज़ को भारत 2-0 से जीता था.


Wickets

Image credit: Getty

2020 की शुरुआत में भारत ने न्यूज़ीलैंड का दौरा किया. इस टेस्ट सीरीज़ में भारत को 2-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी.


Wickets

Image credit: Getty

2020-21 की ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज़ बेहद खास रही. पहले मैच में हार के बाद भी भारत ने 2-1 से जीत हासिल की.


Wickets

Image credit: ICC/ANI Photo

2021 की घरेलू सीरीज़ में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से शृंखला जीती और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.


Wickets

Image credit: Getty

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप का फाइनल 18 जून से साउथैम्पटन में खेला जाएगा. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

NDTV Sports Hindi
क्लिक करें