Shane Watson
Big star

 इंडिया-इंग्लैंड: टॉप टी-20 रिकॉर्ड

Image credit: Getty

wickets
NDTV Sports Hindi
Virat Kohli
Big star


Wickets

Image credit: Getty

भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है. उन्होंने 12 मैच में 346 रन बनाये हैं. 

KL Rahul
Big star


Wickets

Image credit: Getty

सबसे ज़्यादा बार फिफ्टी या उससे ऊपर का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है. राहुल ने एक फिफ्टी और एक शतक बनाया है. 

Yuzvendra Chahal


Wickets

Image credit: ANI

इस श्रृंखला के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. उन्होंने 6 मैच में 9 विकेट अपने नाम किये हैं. 


Wickets

Image credit: ANI

भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 12 मैच में 9 कैच पकड़े हैं. 


Wickets

Image credit: ANI

भारत-इंग्लैंड टी-20 में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम है. उन्होंने 9 मैच में कप्तानी की है.


Wickets

Image credit: ANI

सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेन्द्र सहवाग के नाम है. 2007 में इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे. 


Wickets

Image credit: ANI

भारत-इंग्लैंड टी-20 मैच में सबसे ज्यादा सिक्स इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने मारे हैं. मॉर्गन ने 11 मैच में 17 छक्के मारें हैं.   


Wickets

Image credit: ANI

 भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर केएल राहुल ने बनाया है. उन्होंने 2018 में नाबाद 101 रन बनाये थे. 

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

NDTV Sports Hindi
क्लिक करें