Image credit: Getty

रेसलिंग वर्ल्ड के महान WWE चैंपियन

Image credit: Getty

रिक फ्लेयर

'नेचर बॉय' रिक फ्लेयर चार दशक तक रेसलिंग रिंग में सक्रिय रहे. वह रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं.

Image credit: Getty

जॉन सीना

जॉन सीना भी अपने करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. वो मॉडर्न एरा के सबसे बड़े WWE स्टार हैं.

Image credit: Getty

ट्रिपल एच

'द गेम' ट्रिपल एच 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. वह WWE के सातवें ट्रिपल क्राउन चैंपियन और दूसरे ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं.

Image credit: Getty

रैंडी ऑर्टन

'द वाईपर' रैंडी मॉडर्न एरा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. वह 13 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ दो बार रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं.

Image credit: Getty

एज

एज ने 11 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. 2011 में गर्दन की चोट की वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ा था, लेकिन उनकी रिंग में फिर से वापसी हो गयी है.

Image credit: Getty

द रॉक

द रॉक WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. वह 10 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं. इसके अलावा वह दो रॉयल रंबल भी अपने नाम कर चुके हैं.

Image credit: Getty

ब्रॉक लेसनर

'द बीस्ट' ब्रॉक लेसनर ने 8 बार WWE चैंपियनशिप जीती है. इसके अलावा वह यूएफसी (UFC) हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं.

Image credit: Getty

द अंडरटेकर

दिग्गज रेसलर द अंडरटेकर ने सात बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है. उनका रेसलमेनिया में सबसे ज्यादा मैच (25) जीतने का रिकॉर्ड है.

Image credit: Getty

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

'द टेक्सास रैटल स्नेक' स्टोन कोल्ड एटिट्यूड एरा के सबसे बड़े स्टार और 'पोस्टर बॉय' थे. उन्होंने 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है.

Image credit: Getty


स्टोन कोल्ड के अलावा हल्क होगन, कर्ट एंगल, बतिस्ता, क्रिस जैरिको और सीएम पंक भी 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए

क्लिक करें