Background Image

एक नज़र IPL के अब तक के सफर पर

Image credit: Getty

Shane Warne and Yusuf Pathan for Rajasthan Royals


IPL 2008

करिश्माई शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान ने IPL का पहला संस्करण अपने नाम किया था. इस सत्र में वॉटसन और युसूफ पठान स्टार्स के रूप में सामने आए थे.

Cricket Ball

Image credit: Getty

Adam Gilchrist Deccan Chargers


IPL 2009

IPL 2009 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. इस बार पहले संस्करण में आखिरी स्थान पर रही डेक्कन चार्जर्स ने गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खिताब जीता था.

Cricket Ball

Image credit: Getty

Dhoni, Bravo Chennai Super Kings


IPL 2010

'थाला' धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियन्स को हराकर पहली बार खिताब जीता था. इस सत्र में सचिन तेंदुलकर 'प्लेयर ऑफ द लीग' बने थे.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2011

यह सत्र क्रिस गेल के नाम रहा था. उन्होंने अकेले दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में जगह दिलाई, जहां उन्हें चेन्नई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2012

यह सत्र गंभीर-नरेन की जोड़ी के नाम रहा था. गौतम गंभीर की कप्तानी और सुनील नरेन की फिरकी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पहली बार खिताब जिताया था.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2013

इस संस्करण को रोहित शर्मा के उदय के रूप में देखा जाता है. उन्होंने आधे सत्र से मुंबई इंडियन्स की कमान संभाली थी और टीम को विजेता बना दिया था.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2014

इस सीज़न में मैक्सवेल की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने पंजाब को पहली बार फाइनल में पहुंचाया, लेकिन कोलकाता ने फाइनल में जीत हासिल कर अपना दूसरा खिताब जीता.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2015

2015 में एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी ने प्रभावित किया. मुंबई इंडियन्स ने फाइनल में चेन्नई को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2016

वार्नर और विलियमसन ने सनराइज़र्स हैदराबाद को अलग ही मुकाम दिया है. मज़बूत गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने फाइनल में बेंगलुरू को हराकर खिताब जीता.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2017

2017 में बेन स्टोक्स ने अपने हरफनमौला खेल से सबको फैन बना दिया था. हालांकि उनकी टीम पुणे को फाइनल में मुंबई ने हराकर अपना तीसरा खिताब जीता.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2018

यह सत्र 'थाला' धोनी और उनकी टीम चेन्नई की वापसी के लिए जाना जाता है. धोनी की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर टीम एक बार फिर चैम्पियन बनी.

Cricket Ball

Image credit: Getty


IPL 2019

2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स चौथी बार चैम्पियन बनी थी. रोमांचक फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर टाइटल जीता था.

Cricket Ball

Image credit: Getty

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें