@virat.kohli/Instagram
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2013 में शैम्पू के ऐड के दौरान मिले थे. दोनों ने 2017 में इटली में शादी की.
@virat.kohli/Instagram
हेज़ल कीच और युवराज सिंह के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और आखिरकार 2016 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
Image credit : Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे ने ज़हीर खान के साथ अप्रैल, 2017 में एंगेजमेंट की. इसके ठीक सात महीने बाद दोनों ने गुपचुप शादी कर ली.
@zaheer_khan34/Instagram
8 साल के लंबे रिलेशन के बाद हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर, 2015 को गीता बसरा से शादी की. दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज़ से शादी की थी.
@harbhajan3/Instagram
हार्दिक पंड्या ने सर्बियन एक्ट्रेस और मॉडल नतासा स्टेनकोविक के साथ साल 2020 के पहले दिन बीच समंदर में सगाई की थी.
@hardikpandya93/Instagram
लगभग 30 साल पहले वेस्ट इंडीज़ के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता के बीच अफेयर हुआ. दोनों ने शादी नहीं की, लेकिन उनकी एक बेटी मसाबा है.
Image credit: Getty
अपनी पहली बीवी को तलाक देकर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से 1996 में शादी रचाई. अज़हर-संगीता के 2010 में अलग होने की खबरें आई थीं.
Image credit: Getty
भारत के महान कप्तानों में से एक नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ 27 दिसंबर, 1969 को शादी की थी.
Image credit: Getty
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
@virat.kohli/Instagram