Image credit: Getty
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बाउचर के करियर का अंत दुःखद हुआ. 2012 में बाईं आंख में गिल्ली से गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें संन्यास लेना पड़ा.
Image credit: Getty
ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकेन को वन-डे क्रिकेट का विशेषज्ञ गेंदबाज़ माना जाता था. 31 साल की उम्र में घुटने की चोट की वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ा.
Image credit: Getty
प्रतिभाशाली विकेटकीपर सबा करीम भारत के लिए एक टेस्ट और 34 वन-डे खेले, लेकिन कुंबले की एक गेंद आंख में लगने के बाद उनका करियर समाप्त हो गया.
Image credit: Getty
इंग्लैंड के कीस्वेटर को भविष्य का सितारा माना जा रहा था, लेकिन एक गंभीर चोट लगने के कारण उनकी दाईं आंख की रोशनी 80-85 फीसदी चली गई.
Image credit: Getty
2005 एशेज़ में इंग्लैंड की ऐतिहसिक जीत के हीरो जोन्स, घुटने की गंभीर चोटों से ग्रसित रहे, जिसके चलते इस तेज़ गेंदबाज़ का करियर बहुत ही संक्षिप्त रहा.
Image credit: Getty
ऑस्ट्रेलिया के रेयान हैरिस को उनकी लाइन-लेंथ की वजह से जाना जाता था, लेकिन घुटने की चोट की वजह से उन्हें भी 33 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ना पड़ा.
Image credit: Getty
डेविड लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए पांच टेस्ट और एक वन-डे खेला. 1992 में एक मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ा.
Image credit: Getty
इंग्लैंड के नील फॉस्टर '80 के दशक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ थे, लेकिन चोट की वजह से उनका करियर छोटा रहा. उन्होंने नौ बार घुटनों का ऑपरेशन कराया था.
Image credit: Getty
और स्पोर्ट्स अपडे्टस के लिए
Image credit: Getty