बढ़िया शुरुआत के बाद गुमनाम हुए क्रिकेटर

Image credit: Getty


अजंता मेंडिस

Image credit: Getty

करियर की शुरुआत में मेंडिस ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया था. हालाँकि उनका करियर उम्मीदों के मुताबिक लंबा नहीं चला.


Image credit: Getty

दक्षिण अफ्रीका के लेवी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I में 45 गेंदों में शतक बना कर सबका ध्यान खींचा था, मगर वह वन मैच वंडर साबित हुए.

रिचर्ड लेवी


Image credit: Getty

भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के हसीब चोट और ख़राब फॉर्म की वजह से अपनी जगह को बरक़रार नही रख पाये.

हसीब हमीद


Image credit: Getty

जयंत ने 4 टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए और एक शतक भी लगाया. इसके बाद भी वह इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित नहीं हो सके.

जयंत यादव


Image credit: ANI Photo

फैज़ ने डेब्यू वन-डे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 55 रन बना कर शानदार शुरुआत की थी लेकिन यह उनका पहला और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साबित हुआ.

फैज़ फज़ल


Image credit: Getty

करुण नायर

अपने तीसरे ही टेस्ट में तिहरा शतक जड़कर नायर ने करियर की धमाकेदार शुरुआत की लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में जगह पक्की न कर सके.


Image credit: Getty

मैट रैनशॉ

रैनशॉ 21 वर्ष की आयु से पहले 500 टेस्ट रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं. अपने चौथे टेस्ट में शतक जड़ने के बावजूद वह टीम में टिक न सके.


Image credit: Getty

कीटन जेनिंग्स

इंग्लैंड के जेनिंग्स ने भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाया था. मगर इसके बाद वह भी इंटरनेशनल क्रिकेट में टिक न सके.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty