Mohammed Siraj
Big star

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप परफॉर्मर 

Image credit: Getty

wickets
NDTV Sports Hindi
Team India win Brisbane Test
Big star


Wickets

Image credit: Getty

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारत को 2-1 की रोमांचक जीत मिली. एक नज़र उन खिलाड़ियों पर, जिन्होंने सीरीज़ में अपनी छाप छोड़ी.

Marnus Labuschagne


Wickets

Image credit: Getty

Big star

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मार्नस इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 53.25 के औसत से 426 रन बनाए.

मार्नस लाबुशेन

Rishabh Pant


Wickets

Image credit: Getty

ऋषभ पंत

पंत ने ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन की मैच और सीरीज़ जिताऊ पारी खेली और 68.50 के बेहतरीन औसत से भारत के लिए सर्वाधिक 274 रन बनाए.


Wickets

Image credit: Getty

स्टीव स्मिथ

सीरीज़ की शुरुआत में आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद स्मिथ ने अंतिम मैचों में दम दिखाया. उन्होंने 44.71 की औसत से 313 रन बनाए.


Wickets

Image credit: BCCI Twitter/ANI Photo

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने तीन मैचों में 12 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए भारत को सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया.


Wickets

Image credit: Getty

शुभमन गिल

टेस्ट सीरीज़ में गिल ने खुद को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में साबित किया है. उन्होंने तीन टेस्ट में 51.80 के औसत से 259 रन बनाए.


Wickets

Image credit: Getty

पैट कमिन्स

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ कमिन्स ने अपनी काबिलियत को साबित किया. उन्होंने सीरीज़ में सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए.


Wickets

Image credit: Getty

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन को फैन्स कई सालों तक याद रखने वाले हैं. उन्होंने तीन टेस्ट खेलते हुए भारत के लिए सर्वाधिक 13 विकेट लिए.


Wickets

Image credit: BCCI Twitter/ANI Photo

जोश हेज़लवुड

ऑस्ट्रेलिया के हेज़लवुड ने इस सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ी का शानदार नमूना पेश किया. उनके नाम 17 विकेट रहे.


Wickets

Image credit: Getty

शर्दूल ठाकुर

खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से अंतिम टेस्ट में मिले मौके को भुनाते हुए ठाकुर ने डेब्यू टेस्ट में सात विकेट चटकाए और अर्धशतक भी जड़ा.


Wickets

Image credit: BCCI Twitter/ANI Photo

अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली के न होने पर रहाणे ने टीम को संभाला. उन्होंने मेलबर्न में मैच जिताऊ शतक बनाया और बेहतरीन कप्तानी के दम पर टीम को सीरीज़ जितवाई.


Wickets

Image credit: BCCI Twitter/ANI Photo

चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने एक बार फिर बल्ले से खुद को साबित किया और सीरीज़ में भारत के लिए 271 रनों का योगदान दिया.


Wickets

Image credit: BCCI Twitter/ANI Photo

वाशिंगटन सुन्दर

ब्रिस्बेन में अपने डेब्यू टेस्ट में ही सुन्दर ने एक अर्धशतक सहित कुल 84 रन बनाए और चार विकेट हासिल करते हुए आल-राउंड स्किल्स का प्रदर्शन किया.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

NDTV Sports Hindi
क्लिक करें