क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर 

Image credit: Getty


माइकल बेवन

Image credit: Getty

बेवन अपने समय के बेस्ट फिनिशर थे. ऑस्ट्रेलिया को वन-डे में बादशाह बनाने में उनका अहम योगदान रहा. टारगेट का पीछा करते हुए उनका औसत 86.25 का रहा है.


Image credit: Getty

धोनी वन-डे में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे हैं. उन्होंने भारत को कई यादगार मैचों में जीत दिलाई है. रनों का पीछा करते हुए धोनी का औसत 102.71 का रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी


Image credit: Getty

माइकल हसी

'मिस्टर क्रिकेट' हसी ने बेवन की जगह ली थी और ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए. 2010 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उनकी पारी को आज भी याद किया जाता है.


Image credit: Getty

युवराज सिंह

युवराज ने भारत को वन-डे क्रिकेट में महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सफल रन-चेज़ में युवी ने 52.65 की औसत से 2,580 रन बनाए हैं.


Image credit: Getty

जोस बटलर

जोस बटलर आधुनिक क्रिकेट के सबसे कामयाब फिनिशर माने जाते हैं. अपने आइडल धोनी की तरह उन्होंने भी इंग्लैंड को कई यादगार जीत दिलाई हैं.


Image credit: Getty

जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने वन-डे क्रिकेट में 41.70 की औसत से 7,381 रन बनाए और टीम को कई मैचों में जीत दिलाई.


Image credit: Getty

लांस क्लूज़नर

क्लूज़नर ने 1999 वर्ल्डकप में अपनी पॉवर-हिटिंग से सबको दीवाना बना दिया था. दक्षिण अफ्रीका का यह महान ऑलराउंडर अपने समय का सबसे विस्फोटक फिनिशर था.


Image credit: Getty

सुरेश रैना

रैना ने फिनिशर के रूप में खुद को कई बार साबित किया. उन्होंने सफल रन-चेज़ में 69.63 के औसत से 1532 रन बनाए और भारत को कई जीत दिलाई हैं.


Image credit: Getty

एबी डिविलियर्स

'सुपरमैन' एबी के नाम वन-डे में सबसे तेज़ शतक, अर्धशतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक फिनिशर माने जाते हैं.


Image credit: Getty

अजय जडेजा

'90 के दशक के वन-डे स्पेशलिस्ट जडेजा उम्दा फिनिशर थे. उनके करियर के दौरान भारत 38 बार रनों का पीछा करते हुए जीता, जिनमें उन्होंने 662 रन बनाए


Image credit: Getty

मार्क बाउचर

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ बाउचर बेहतरीन फिनिशर थे. उन्होंने मुसीबत में दक्षिण अफ्रीकी पारी को कई बार संभालते हुए टीम को विजय दिलाई.

और स्‍पोर्ट्स अपडे्टस के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें