Image credit: Getty
Image credit: Getty
बेवन अपने समय के बेस्ट फिनिशर थे. ऑस्ट्रेलिया को वन-डे में बादशाह बनाने में उनका अहम योगदान रहा. टारगेट का पीछा करते हुए उनका औसत 86.25 का रहा है.
Image credit: Getty
धोनी वन-डे में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर रहे हैं. उन्होंने भारत को कई यादगार मैचों में जीत दिलाई है. रनों का पीछा करते हुए धोनी का औसत 102.71 का रहा है.
Image credit: Getty
'मिस्टर क्रिकेट' हसी ने बेवन की जगह ली थी और ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए. 2010 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उनकी पारी को आज भी याद किया जाता है.
Image credit: Getty
युवराज ने भारत को वन-डे क्रिकेट में महाशक्ति बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सफल रन-चेज़ में युवी ने 52.65 की औसत से 2,580 रन बनाए हैं.
Image credit: Getty
जोस बटलर आधुनिक क्रिकेट के सबसे कामयाब फिनिशर माने जाते हैं. अपने आइडल धोनी की तरह उन्होंने भी इंग्लैंड को कई यादगार जीत दिलाई हैं.
Image credit: Getty
जावेद मियांदाद पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने वन-डे क्रिकेट में 41.70 की औसत से 7,381 रन बनाए और टीम को कई मैचों में जीत दिलाई.
Image credit: Getty
क्लूज़नर ने 1999 वर्ल्डकप में अपनी पॉवर-हिटिंग से सबको दीवाना बना दिया था. दक्षिण अफ्रीका का यह महान ऑलराउंडर अपने समय का सबसे विस्फोटक फिनिशर था.
Image credit: Getty
रैना ने फिनिशर के रूप में खुद को कई बार साबित किया. उन्होंने सफल रन-चेज़ में 69.63 के औसत से 1532 रन बनाए और भारत को कई जीत दिलाई हैं.
Image credit: Getty
'सुपरमैन' एबी के नाम वन-डे में सबसे तेज़ शतक, अर्धशतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक फिनिशर माने जाते हैं.
Image credit: Getty
'90 के दशक के वन-डे स्पेशलिस्ट जडेजा उम्दा फिनिशर थे. उनके करियर के दौरान भारत 38 बार रनों का पीछा करते हुए जीता, जिनमें उन्होंने 662 रन बनाए
Image credit: Getty
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ बाउचर बेहतरीन फिनिशर थे. उन्होंने मुसीबत में दक्षिण अफ्रीकी पारी को कई बार संभालते हुए टीम को विजय दिलाई.
Image credit: Getty