2011 का ऑस्ट्रेलियन ओपन किम क्लाइस्टर्स के नाम रहा था. उन्होंने संन्यास के बाद वापसी करते हुए ख़िताब जीता था.
विक्टोरिया अजारेंका ने मारिया शारापोवा को हराकर 2012 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब था.
विक्टोरिया अजारेंका ने 2013 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. यह उनके करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम ख़िताब था.
2014 का खिताब चीन की ली ना के नाम रहा. वह ऑस्ट्रलियन ओपन जीतने वाली पहली एशियाई महिला हैं.
शारापोवा को हराकर सेरेना विलियम्स ने 2015 ऑस्ट्रलियन ओपन जीता था. यह उनका 19वां ग्रैंडस्लैम ख़िताब था.
जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 2016 ऑस्ट्रलियन ओपन जीता था. फाइनल में उन्होंने गतविजेता सरेना विलियम्स को हराया था.
2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही सेरेना विलियम्स ने स्टेफी ग्राफ के 22 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन का ताज कैरोलिन वोज़नियाकी के सर सजा था. उन्होंने फाइनल में सिमोना हैलेप को हराया था.
2019 का ऑस्ट्रेलियन ओपन जापान की नाओमी ओसाका ने जीता था. फाइनल में उन्होंने पेट्रा क्वितोवा को हराया था.
2020 में यह ख़िताब अमेरिका की सोफ़िया केनिन ने जीता था. वह 12 साल में इस ख़िताब को जीतने वाले सबसे युवा महिला खिलाड़ी थीं.
और स्पोर्ट्स
अपडे्टस के लिए