Wimbledon: इस वजह से अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स पर लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना

Wimbledon: इस वजह से अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स पर लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना

Serena Williams: टूर्नामेंट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान कोर्ट को नुकसान पहुंचाने का है मामला (फाइल फोटो)

खास बातें

  • टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं सेरेना विलियम्स
  • अभ्यास सत्र के दौरान कोर्ट को पहुंचाया था नुकसान
  • इटली के फेबियो फोग्निनी पर भी लगा 3,000 डॉलर का जुर्माना
लंदन:

Serena Williams: अमेरिका की स्टार महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर ऑल इंग्लैंड क्लब (All England Lawn Tennis & Croquet Club) ने यहां जारी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन (Wimbledon) के दौरान टेनिस कोर्ट को नुकसान पहुंचान के लिए जुर्माना लगाया है. क्लब ने कोर्ट को नुकसान पहुंचlने के कारण सेरेना पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया. हालांकि यह घटना टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान हुई थी. सात बार की विंबलडन चैंपियन ने सोमवार को हुए प्री-क्वार्टर मुकाबले में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस साल यह उनका केवल छठा टूर्नामेंट है. 

इस बीच, इटली के फेबियो फोग्निनी पर भी 3,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा था कि तीसरे दौर में हार झेलने के दौरान वह उम्मीद कर रहे थे कि विंबलडन पर कोई बम गिर जाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी निक किर्गियोस पर पहले दौर के लिए 3,000 और दूसरे दौर के लिए 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. यह दोनों जुर्माने उन पर खेल भावना न दर्शाने के लिए लगाए गए हैं. निक किर्गियोस को दूसरे दौर के मैच में स्पेनिश दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. (इनपुट: IANS)

Video: सेरेना विलियम्स ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम, रचा इतिहास

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com