Wimbledon: रोजर फेडरर रिकॉर्ड खिताबी जीत से चूके, जोकोविच बने चैंपियन

Wimbledon: रोजर फेडरर रिकॉर्ड खिताबी जीत से चूके, जोकोविच बने चैंपियन

इस हार के साथ ही फेडरर 21वां ग्रैंड स्लैम और नौवां विंबलड़न खिताब जीतने से चूक गए.

लंदन:

वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए बहुत ही रोमांचक फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दे विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह एक ऐसा मुकाबला रहा, जिस टेनिस प्रेमी कभी भी दिल से नहीं निकाल पाएंगे. एक ऐसा मुकाबला जहां, जोकोविच ने दिल जीता, तो दिग्गज फेडरर ने दिल.

अपने 37वें साल में गजब की टेनिस खेलते हुए फेडडर ने  दिखाया कि उन्हें क्यों घास और विंबलडन का बादशाह कहा जाता है. चार घंटे और 55 मिनट तक चले इस मुकाबले ने फेडरर ने जोकोविच के पसीने छुड़ा कर रख दिए.

यह भी पढ़ें:  इस वजह से अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स पर लगा 10,000 डॉलर का जुर्माना


जोकोविक ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में फेडरर को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6,13-12 (7-3) से मात दी. यह मैच चार घंटे 55 मिनट तक चला.

VIDEO: कुछ दिन पहले भारत की युवा एथलीट हिमा दास ने कहा था कि वह  पदक के लिए नहीं दौड़तीं

यह जोकोविक का कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब और पांचवां विंबलडन खिताब है. फेडरर 21वां ग्रैंड स्लैम और नौवां विंबलड़न खिताब जीतने से चूक गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com