विज्ञापन
This Article is From May 17, 2020

जब पहली बार सेरेना विलियम्स अपने पति से मिली तो ऐसा था रिएक्शन, Video शेयर कर बोलीं

सेरेना विलियम्स (Serena Williams) सोशल मीडिया पर अपनी लव लाइफ को लेकर बात करती हुई नजर आई हैं. सेरेना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पति ऐलेक्सिस ओहेनियन (Alexis Ohanian) के साथ हैं औरवीडियो में दोनों कब पहली बार मिले उस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

जब पहली बार सेरेना विलियम्स अपने पति से मिली तो ऐसा था रिएक्शन, Video शेयर कर बोलीं
सेरेना विलियम्स की लव स्टोरी

टेनिस की दुनिया की बेहतरीन प्लेयर सेरेना विलियम्स (Serena Williams) सोशल मीडिया पर अपनी लव लाइफ को लेकर बात करती हुई नजर आई हैं. सेरेना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पति ऐलेक्सिस ओहेनियन (Alexis Ohanian) के साथ हैं. वीडियो में सेरेना ने उन पलों को याद किया जब वो पहली बार अपने पति से मिली थीं. सेरेना ने वीडियो में कहा, हम दोनों का सफर 4 से 5 साल पहले रोम से ही शुरू हुई थी. ये मेरी टेबल पर आकर बैठ गए थे, मैंने फिर उन्हें टेबल पर से जाने के लिए कहा था लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने कहा, मुझे वह हॉट लग रहा था. मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें ट्रफल्स पसंद हैं. उन्होंने कहा, हां, आखिरकार मैंने भी हां कह दिया और तब से लेकर पांच-छह साल बाद अब हम यहां हैं.

बता दें कि सेरेना और ऐलेक्सिस ओहेनियन की सगाई साल 2016 में हुई थी. इसके बाद साल 2017 में दोनों एक बेटी के मां-बाप बने थे. आपको याद हो कि सेरेना जब 9 माह की प्रेग्नेंट थी तब टेनिस कोर्ट में उतरी थी और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का कमाल कर दिखाया था. लगभग एक साल के बाद सेरेना 2018 में अपनी बहन वीनस विलियम्स (Venus Williams) के साथ फेड कप में लौटीं थी. इसी साल यानि 2018 में सेरेना ने फेंच ओपन में भी वापसी की थी. हालांकि वापसी के बाद से सेरेना ने कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीता है लेकिन जिस तरह से टेनिस कोर्ट में अपनी उपस्थिती दर्ज करा पाने में सफल रही हैं वो काबिलेतारीफ है. बता दें कि सेरेना विलियम्स ने अबतक 23 ग्रैंडस्लैम जीतने में सफल रही हैं. 

गौरतलब है कि पूरी दनिया में कोरोना का कहर बढ़ रहा है, जिसके कारण खेल के गतिविधियों को रोक दिया गया है. इस समय हर तरफ COVID-19 की समस्या से लोग परेशान हैं. यही वजह है कि विंबलडन (Wimbledon) जैसी बड़ी प्रतियोगिता को एक साल के लिए टाल दिया गया है. अब विंबलडन (Wimbledon) अगले साल 28 जून से खेला जाने वाला है. वैसे फ्रेंच ओपन (French Open) 27 सितंबर से खेले जाने की उम्मीद है.

बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब विंबलडन को रद्द करना पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर टोक्यो ओलंपिक पर भी कोरना का कहर बरपा है और इस बड़े टूर्नामेंट को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में फेंच ओपन को लेकर इस फैसले से यकीनन टेनिस प्रेमियों के चेहरे पर खुशी आ जाएगी. देखना होगा कि इस बारे में आखिरी फैसला कब तक लिया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com