टेनिस: दो बार की उपविजेता विक्‍टोरिया अजारेंका को US ओपन में 'इसलिए' नहीं मिलेगी सीधी एंट्री

टेनिस: दो बार की उपविजेता विक्‍टोरिया अजारेंका को US ओपन में 'इसलिए' नहीं मिलेगी सीधी एंट्री

विक्‍टोरिया अजारेंका एक समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी रह चुकी हैं (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क:

दो बार यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में उपविजेता रह चुकीं बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा. इसका कारण यह है कि उनकी रैंकिंग कट ऑफ से कुछ अधिक है. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की ऑस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन अजारेंका की इस हफ्ते की रैंकिंग 108 है जो मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश से सात अधिक है.अमेरिकी टेनिस संघ ने कल घोषणा की कि गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल यूएस ओपन में खेलने वाले छह पूर्व एकल चैंपियन में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच बने विंबलडन के बादशाह, फाइनल में एंडरसन को हराया

उनके अलावा स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, ब्रिटेन के एंडी मरे, अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और क्रोएशिया के मारिन सिलिच टूर्नामेंट में खेलेंगे.एक पूर्व विजेता स्टेन वावरिंका की इस हफ्ते की रैंकिंग 199 है.


वीडियो: फेडरर की ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में बादशाहत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जिन पूर्व महिला विजेताओं को सीधे प्रवेश मिला है उनमें छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स, दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स, गत चैंपियन स्लोएन स्टीफन्स, मारिया शारापोवा और समंथा स्टोसुर शामिल हैं.(इनपुट: एजेंसी)