TENNIS: ऐसा Leander Paes के साथ पिछले 19 साल में पहली बार हुआ

TENNIS: ऐसा Leander Paes के साथ पिछले 19 साल में पहली बार हुआ

Leander Paes की फाइल फोटो

कोलकाता:

भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) सोमवार को जारी एटीपी की युगल रैंकिंग में पांच स्थान नीचे खिसक गए हैं. पेस के इस समय 856 अंक हैं और वह रोहन बोपन्ना (38), दिविज शरण (46) और पूरव राजा (93) से पीछे हैं. 18 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पेस ने सितंबर में अमेरिका ओपन के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने हालांकि अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए अपने आप को भारतीय टीम के लिए उपलब्ध बताया है.

यह भी पढ़ें:   TENNIS: बेंगलुरु ओपन की हुई एटीपी चैलेंजर टूर में वापसी

बता दें कि लिएंडर पेस (Leander Paes) अब 101वें स्थान पर आ गए हैं. यह 19 साल में पहली बार है कि टेनिस स्टार पेस शीर्ष-100 से बाहर हुए हैं. वैसे एकल वर्ग में प्रजनेश गुणनस्वेरन अभी भी भारत के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मुकाबले को न्यूट्रल स्थान पर शिफ्ट करने के ITF के फैसले को पाकिस्तान ने दी चुनौती

उन्हें भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह 95वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। सुमित नागल दो स्थान आगे बढ़ते हुए 127वें, रामकुमार रामनाथन नौ स्थान के फायदे के साथ 190वें स्थान पर आ गए हैं.

VIDEO:  कुछ समय पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साकेत मेयनेनी को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वह 267वें स्थान पर पहुंच गए हैं.